राजस्थान के तीनों नवनिर्वाचित सदस्यों ने की राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात
राजस्थान के तीन उपचुनावों में निर्वाचित कांग्रेस के दो सांसदों एवं एक विधायक ने आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात की

जयपुर। राजस्थान के तीन उपचुनावों में निर्वाचित कांग्रेस के दो सांसदों एवं एक विधायक ने आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात की।
अलवर में डॉ कर्ण सिंह यादव और अजमेर में रघु शर्मा के सांसद निर्वाचित होने और भीलवाड़ा जिले की मांडलगढ़ विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित होने पर विवेक धाकड़ को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली बुलाया था। तीनों नवनिर्वाचित सदस्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के साथ राहुल गांधी से मिले जिन्होंने पायलट सहित तीनों को शानदार जीत पर बधाई दी। इसके बाद तीनों सदस्य श्रीमती सोनिया गांधी से भी मिले।
Congress President Rahul Gandhi greets the @INCRajasthan team, Dr Karan Singh Yadav, Dr Raghu Sharma and Vivek Dhakad for their win in the recently concluded #RajasthanByPolls #खम्माघणीCongress pic.twitter.com/ZEKn99AU4U
— Congress (@INCIndia) February 5, 2018
पायलट ने तीनों उपचुनाव में जीत को राहुल गांधी के नेतृत्व एवं नीतियों की जीत बताया और आगामी विधानसभा में भी ऐसा ही प्रदर्शन दोहराने के लिए दोनों से आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे, कांग्रेस महासचिव सी पी जोशी एवं मोहन प्रकाश के साथ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी भी मौजूद थे लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही।


