Top
Begin typing your search above and press return to search.

देश में बढ़ते नफरत के माहौल के बीच सत्ता को झगझोरने वाला ये बंगाली गाना... जरुर सुनिए

भारतीय संविधान इस बात को प्रमाणित करता है कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है

देश में बढ़ते नफरत के माहौल के बीच सत्ता को झगझोरने वाला ये बंगाली गाना... जरुर सुनिए
X

नई दिल्ली। भारतीय संविधान इस बात को प्रमाणित करता है कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है.. यहां जाति..समाज..भाषा और पहनावे से ऊपर हैं एकता... एकता एक ऐसा शब्द जो हमारे भारत को दर्शाता है...लेकिन क्या आज के समय में ये एकता इस देश में दिखती है.. ये सवाल आपसे हमसे और हमारे आने वाले कल से है... ये आप और हम जानते हैं कि देश में नफरत का माहौल धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है और हमारे संविधान की जड़ों को खोखला कर रहा है... देश में बोलने की आजादी भी अब छिनती नजर आ रही है.. बेरोजगारी.. नफरत और खोखले धर्म की चादर में पूरा देश लिपटता दिखाई दे रहा है और इसी बीच एक ऐसा गाना सामने आया है जो शायद हमारी अपनी आवाज है... जी हां एक गाना.. एक बंगाली गाना जिसके बोल वहीं हैं जो हम और आप इस सरकार से कहना चाहते हैं...24 मार्च को एक बंगाली गाना रिलीज हुआ है जिसका नाम है 'निजेदेर मोते, निजेदेर गान' जिसका हिंदी मतलब है 'हमारी इच्छा अनुसार हमारा अपना गाना'.. नाम से ही आप समझ सकते हैं कि ये गाना मौजूदा सरकार के उन सभी नितियों और एजेंडाओं पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है जिसमें हमारे देश की एकता कहीं खोती सी जा रही है...

6 मिनट 32 सेकेंड के इस गाने में एक से एक दिग्गज बंगाली कालाकार मौजूद हैं और कुछ ने तो अपनी आवाज में ये गाना रिकॉर्ड किया है.. ऋद्धि सेन, सुरंगना बंदोपाध्याय, रुद्रप्रसाद सेनगुप्ता, अनिर्बान भट्टाचार्य, परमब्रत चट्टोपाध्याय और अरुण मुखोपाध्याय को मिलाकर गाने में कुल 24 बंगाली आर्टिस्टस हैं.. बता दें कि इस गाने की लिरिक्स अनिर्बान भट्टाचार्य ने लिखा है.. कंपोज सुभदीप गुहा ने किया है और इस गाने को डायरेक्ट ऋद्धि सेन ने किया है.. खास बात ये हैं कि बंगाली एक्टर अनिर्बान भट्टाचार्य ने ही गाने के बोल भी लिखे हैं. यहां तक कि कुछ हिस्सों पर अपनी आवाज़ भी दी है...

इन कलाकारों और इस गाने के बोल के मुताबिक देश में नफरत का माहौल है और ये सरकार हमें जो वादे कर रही है वास्तविकता उससे बिल्कुल अलग है... सीएए से लेकर आए दिन हो रहे बालात्कार, पुलवामा अटैक से लेकर बालाकोट एयरस्ट्राइक, पेट्रोल के बढ़ते दाम से लेकर दलितों के साथ हो रहा दुर्व्यवहार... इन सभी पहलुओं को दिखाते हुए इस बंगाली गाने में हमारे देश की सोती जनता को उठाने का काम कियाहै... ये गाना एक प्रयास है सरकार को जवाब देने का कि बस अब बहुत हुआ.. हमें नहीं सुनना जो आप चिल्ला चिल्ला कर हमसे कहना चाहते हो.. सच्चाई तो ये है कि तुम बस अपने खोखले शब्द चिल्लाते हो. तेज़ और तेज़. उन्हें दोहराते हो, जैसे वो ही ब्रह्मांड का सच हों... लेकिन बस अब और नहीं हम अपना भला जानते हैं. इसलिए हमें अपने लिए फैसले लेने दो...

इस गाने में खजुराहो की सभ्यता से लेकर भारत के इतिहास की गहराई को समझने की सीख हैं.. एक समय पर बंगाली कलाकार सुरंगना बंदोपाध्याय फ्रेम में नज़र आती हैं. वो गाती हैं, 'तुम्हारी भक्ति पर खून के धब्बे लगे हैं. तुम्हारे पास किसी के लिए प्यार नहीं.. तुम बस अपना भला चाहते... इस गाने को जो खास बनाता है वह है अखबारों की वो हेडलाइन जो पिछले कई सालों से सुर्खियों में रही हैं.. अब वो चाहे राफेल डील एक स्कैम हो या फिर भारत की धड़ाम होती अर्थव्यवस्था.. एंटी नेशनल से लेकर अर्बन नक्सल को इस गाने में सरकार का एक प्रोपगेंडा बताया गया है.

इस गाने में फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की नज़्म ‘हम देखेंगे’ की चंद लाइनें भी इस्तेमाल की गई हैं... इस गाने में कुछ पन्ने दिखाई देते हैं. जिन पर ‘पाकिस्तान जाओ’, ‘अर्बन नक्सल’ और ‘एंटी नेशनल’ लिखा हुआ है और फिर देश का आने वाला भविष्य 'युवा' इन पन्नों को फाड़ता दिखाई दे रहा है... इन कलाकारों ने इस गाने में साफ कहा है कि हम आपके डर से कहीं नहीं जाएंगे हम अपनी मातृभूमि 'भारत' में ही रहेंगे.. गाने का अंत काफी अहम है..बच्ची के हाथ में भरत का झंडा और रबिन्द्रनाथ टैगोर की किताब ‘रेड ऑलेयनडर्स’ दिखाई देती है और पीछे भारत का नक्शा जिसपर लिखा है "A sovereign socialist democratic republic"

ये बंगाली गाना सरकार को झगझोरने वाला है..उसे आईना दिखाने वाला है.. इस बंगाली गाने को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.. न सिर्फ बंगाली बल्कि बॉलीवुड के भी कई कलाकार इस गाने को शेयर कर रहे हैं..

ये बंगाली गाना हमें आपको और हमारे देश के युवाओं को जरुर सुनना चाहिए क्योंकि आज की मौजूदा नफरत वाली स्थिति को बदलने और देश के बेहतर भविष्य का दायित्व उन्हीं के कंधों पर है...

नीचे गाने का लिंक दिया गया है एक बार इसे जरुर सुने..


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it