चीन को लेकर पूरी सरकार बोल रही है झूठ : कांग्रेस
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि चीन को लेकर सरकार लगातार गलतबयानी कर रही है

नई दिल्ली। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि चीन को लेकर सरकार लगातार गलतबयानी कर रही है और इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में 19 जून को चीनी घुसपैठ को लेकर जो झूठ बोला था उसे छिपाने के लिए पूरी सरकार ही असत्य बोलने लगी है।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री मोदी का एक झूठ छुपाने के लिए पूरी सरकार बार-बार झूठ बोल रही है। सरकार का कोई मंत्री यदि किसी स्तर पर सच भी बोलने की कोशिश भी करता है तो उसको चुप कराया जाता है।
श्री खेड़ा ने कहा कि सबसे चौंकाने वाली बात आज हुई है। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पाकिस्तान तथा चीन से होने वाली घुसपैठ को लेकर संसद में जो जवाब दिया है उससे लगता है कि पूरी सरकार ही अब श्री मोदी को बचाने के लिए उतर आयी है और सभी झूठ बोलने लगें है। उन्होंने कहा कि श्री राय ने इस घुसपैठ को लेकर संसद में एक लाइन का उत्तर दिया है।
उन्होंने कहा कि श्री राय ने चीन को लेकर कहा “पिछले छह महीने में चीन की तरफ से भारत में कोई घुसपैठ नहीं हुई।” सरकार की तरफ से इस बयान को अत्यंत चौंकाने वाला करार देते हुए उन्होंने कहा कि पहले तो प्रधानमंत्री आकर झूठ बोलते हैं, फिर रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट से सच को हटाया जाता है। इस वेबसाइट में स्पष्ट तौर से लिखा था कि कब और कहां-कहां किन-किन प्वाइंट पर चीन ने घुसपैठ की है।
प्रवक्ता ने कहा कि निश्चितरूप से इस वेबसाइट को हटाने के लिए प्रधानमंत्री का दबाव आया होगा इसलिए मंत्रालय ने इसे वेबसाइट से हटा दिया । उन्होंने सवाल किया कि यह ठीक है कि श्री मोदी के दबाव में इसे हटा दिया गया है लेकिन सरकार को बताना चाहिए कि प्रधानमंत्री पर किसका दबाव है। प्रधानमंत्री ने निश्चितरूप से यह काम किसी के दबाव में ही किया है और उन्हें यह बताना चाहिए।


