Top
Begin typing your search above and press return to search.

पूरा देश सरकार के साथ, इंदिरा गांधी जैसी रणनीति अपनाने की जरूरत : हुसैन दलवई

महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवई ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि केवल चुनावी सभाओं में बड़ी बातें करना काफी नहीं है

पूरा देश सरकार के साथ, इंदिरा गांधी जैसी रणनीति अपनाने की जरूरत : हुसैन दलवई
X

मुंबई। महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवई ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए शुक्रवार को कहा कि केवल चुनावी सभाओं में बड़ी बातें करना काफी नहीं है, इंदिरा गांधी जैसी नीति अपनाकर पाकिस्तान को कमजोर करने की जरूरत है।

हुसैन दलवई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार जैसे राज्यों में चुनावी सभाओं में आतंकवादियों को चुन-चुनकर मारने की बात करते हैं, लेकिन यह केवल भाषणों तक सीमित है। दिल्ली में बैठकर ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह उन्होंने बांग्लादेश का निर्माण कर पाकिस्तान को कमजोर किया, उसी तरह की रणनीति अपनाने की जरूरत है। पाकिस्तान की आंतरिक अस्थिरता का फायदा उठाकर उसे और कमजोर किया जा सकता है, क्योंकि वहां विभिन्न समुदायों के बीच पहले से ही मतभेद हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा, "पाकिस्तान के कई इलाके, जैसे अफगानिस्तान से सटे क्षेत्र, खुद को अलग मानते हैं। वहां कार्रवाई करनी चाहिए। बार-बार होने वाली इन घटनाओं का जवाब देने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक से बड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। पूरा देश सरकार के साथ है, लेकिन कार्रवाई होनी चाहिए। हमें (इंदिरा) गांधी जी की नीतियां अपनानी होंगी।"

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को सजा मिले, लेकिन देश में सामाजिक सद्भाव भी जरूरी है।

दलवई ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को निशाने पर लेते हुए कहा कि आरएसएस और उसके समर्थक हिंदू-मुस्लिम और दलितों के खिलाफ नफरत फैलाते हैं। उन्होंने भायंदर और माले गांव की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हिंसा में शामिल लोग अक्सर आरएसएस की विचारधारा से प्रभावित होते हैं।

कांग्रेस नेता ने मोहन भागवत से अपील की कि वह गांधीवादी नीतियां अपनाएं और देश में एकता को बढ़ावा दें। देश एकजुट है, लेकिन "आप ही इसमें दरार डालते हैं"। यह बंद होना चाहिए।

दलवई ने यह भी स्पष्ट किया कि महा विकास अघाड़ी की हालिया बैठक में उनकी अनुपस्थिति का कोई राजनीतिक कारण नहीं था। उन्होंने कहा, "मैं उस समय बाहर था, इसलिए बैठक में शामिल नहीं हो सका। इसका विरोध या मतभेद से कोई लेना-देना नहीं है। महा विकास अघाड़ी (एमवीए) एकजुट है और सभी मुद्दों पर मिलकर काम कर रहा है।"

सुप्रीम कोर्ट द्वारा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को वीर सावरकर पर कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए फटकार लगाए जाने पर दलवई ने कहा कि राहुल गांधी हर जगह तथ्यों के साथ अपनी बात रख रहे हैं। यह कोई नई बात नहीं है। सावरकर ने क्या कहा था, यह सबको पता है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it