बयान की अपेक्षा देश की जनता कभी नहीं करती: बृजभूषण
सिंगापुर में कश्मीर को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान से खफा बृजभूषण सिंह ने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी के अध्यक्ष से गैर जिम्मेदाराना बयान की अपेक्षा देश की जनता कभी नहीं करती।

गोण्डा। सिंगापुर में कश्मीर को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान से खफा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और सांसद बृजभूषण सिंह ने आज कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी के अध्यक्ष से गैर जिम्मेदाराना बयान की अपेक्षा देश की जनता कभी नहीं करती।
गोण्डा जिले के कैसरगंज संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने गोण्डा महोत्सव के दौरान पत्रकारों से कहा कि सिंगापुर में राहुल गांधी के कश्मीर पर दिया गया बयान उनकी अपरिपक्वता को दर्शाता है। गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष भले ही बना दिया गया हो लेकिन वह अभी नासमझ है।
उन्होने कहा कि गांधी से अधिक परिपक्वता समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव में हैं हालांकि उनकी पार्टी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से मिले समर्थन के बावजूद फूलपुर और गोरखपुर उपचुनाव में मुंह की खायेगी।
भाजपा सांसद ने कहा कि कश्मीर समस्या कांग्रेस की देन है।कांग्रेस की गलत नीति के कारण आज कश्मीर के हालात बदतर है। कश्मीर के बिगड़े हालात के लिये कांग्रेस ही जिम्मेदार है।
उन्होने कहा कि बसपा और सपा के बीच तालमेल वास्तव में उनकी मजबूरी काे दर्शाता हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बढती लोकप्रियता से घबरा कर दोनो दल गठबंधन को मजबूर हुये। उपचुनावों में भाजपा की शानदार जीत के पश्चात ये गठबंधन स्वतः ही टूटकर बिखर जायेगा।
गौरतलब है कि गांधी ने हाल ही में सिंगापुर की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान प्रवासी भारतीयों की एक बैठक को संबोधित करते हुये नरेन्द्र मोदी सरकार की कश्मीर नीति की आलोचना करते हुये कहा था “ 2014 में जब मैं जम्मू-कश्मीर गया तो मुझे काफी दुख हुआ।
मैंने देखा कि कैसे एक खराब राजनीतिक फैसला बरसों की पॉलिसी-मेकिंग का बुरा हाल कर सकता है।


