गोवा में नए हवाईअड्डे का इस्तेमाल बड़ी माल ढुलाई के लिए हो : प्रभु
गोवा के मापुआ में बन रहे ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे का इस्तेमाल माल की बड़ी खेप की ढुलाई के लिए हो सकता है, जिससे इस क्षेत्र में समृद्धि आएगी

पणजी। गोवा के मापुआ में बन रहे ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे का इस्तेमाल माल की बड़ी खेप की ढुलाई के लिए हो सकता है, जिससे इस क्षेत्र में समृद्धि आएगी। नागरिक विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने शनिवार को यह बात कही। वह गोवा की एक दिन की यात्रा पर आए थे। उन्होंने पणजी से 45 किलोमीटर दूर उत्तरी गोवा जिले के मोपा गांव में चल रहे हवाईअड्डे के निर्माण कार्यो का जायजा लिया।
उन्होंने कहा, "इस परियोजना से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों का विकास होगा और गोवा के लोगों के लिए भारी मात्रा में रोजगार पैदा करेगा।"
प्रभु ने कहा, "स्थानीय निवासियों को नौकरियों में प्राथमिकता मिलेगी। यहां स्थानीय युवाओं के कौशल को विमानन क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए विकसित करने के लिए कौशल विकास कार्यक्रम चलाए जाने की जरूरत है।"
गोवा में पहले से ही एक हवाईअड्डा है, जहां से विमानों की आवाजाही होती है। यह हवाईअड्डा दक्षिण गोवा जिले के डाबोलिम नौसेना अड्डे में है।


