किसान आंदोलन: बेनतीजा रही बैठक, मिल गई एक और तारीख.......
आज शुक्रवार को सरकार और किसानों के बीच हुई वार्ता एक बार फिर से बेनतीजा रही

नई दिल्ली। आज शुक्रवार को सरकार और किसानों के बीच हुई वार्ता एक बार फिर से बेनतीजा रही। एक बार फिर से अगली बैठक की तारीख सुनिश्चित कर दी गई है लेकिन सवाल यही उठ रहा है कि आखिर कब तक किसानों को बस तारीखें मिलती रहेंगी। आज कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में नौवें दौर की वार्ता हुई। इस वार्ता में आंदोलन को समाप्त करने के लिए बीच का रास्ता निकालने की कोशिश हुई लेकिन किसानों ने साफ कहा कि वह इस कानून को नहीं चाहते।
सरकार और किसान नेताओं के बीच अगले दौर की बातचीत 15 जनवरी को होगी। आज इस बैठक के खत्म होने के बाद कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि हमें उम्मीद है कि अगली बैठक में किसानों की समस्या का समाधान होगा।
जहां कृषि मंत्री ने उम्मीद जताई है कि अगली बैठक मे इसका समाधान निकलेगा तो वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कृषि कानूनों की वापसी तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। किसानों ने साफ कहा कि वह अपनी मांग पर अड़े रहेंगे और सरकार जब तक ये नए तीन कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती है तब तक आंदोलन करते रहेंगे।
आपको बता दें कि किसानों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च की बात कही है। दरअसल कल किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला था और ये कहा था कि ये मार्च रिहर्सल है क्योंकि असली रैली 26 जनवरी को होगी। अब देखना होगा कि क्या 15 जनवरी को होने वाली बैठक में आंदोलन खत्म करने की बात बन जाएगी या फिर एक बार फिर से किसानों को नई तारीख दे दी जाएगी।


