Top
Begin typing your search above and press return to search.

जिस होटल से लीक हुआ हार्दिक-राहुल की मीटिंग का फुटेज, उसका मालिक है भाजपाई

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के साफ मना करने के बावजूद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मीडिया में अब भी दोनों के बीच मुलाकात की खबरें चल रही हैं।

जिस होटल से लीक हुआ हार्दिक-राहुल की मीटिंग का फुटेज, उसका मालिक है भाजपाई
X

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के साफ मना करने के बावजूद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मीडिया में अब भी दोनों के बीच मुलाकात की खबरें चल रही हैं। उधर एक ताजा घटनाक्रम में अपनी ताजा रिपोर्ट OWNER OF HOTEL FROM WHERE HARDIK PATEL'S CCTV FOOTAGE LEAKED IS A PRIMARY MEMBER OF THE BJPमें अहमदाबाद मिरर ने दावा किया है कि जिस कथित सीसीटीवी फुटेज में जिस होटल में हार्दिक पटेल दिखे हैं वो भाजपा नेता का है।

अहमदाबादमिरर की रिपोर्ट के अनुसार होटल के मालिक उम्मेद सिंह चंपावत (Ummed Singh Champawat) का नाम पहले कॉल गर्ल रैकेट से भी जोड़ा जा चुका है।

अहमदाबाद मिरर के अनुसार जिस होटल में हार्दिक पटेल को देखने का दावा किया जा रहा है वो अहमदाबाद का एयरपोर्ट सर्किल होटल है। इस पंच-सितारा होटल पर हार्दिक पटेल ने जानबूझकर कुत्सित मंशा से सीसीटीवी फुटेज लीक करने का आरोप लगाया है। हार्दिक पटेल ने राहुल गांधी से मुलाकात से इनकार किया था। हार्दिक ने ट्वीट करके कहा था कि जब वो राहुल से मिलेंगे तो खुलकर सभी को बताएंगे। हालांकि हार्दिक ने माना कि उन्होंने होटल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत से मुलाकात की थी। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस के गुजरात प्रभारी हैं।

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पटेल ने कहा है कि वह अपनी गोपनीयता भंग करने के कारण होटल के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करेंगे।

अहमदाबाद मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक होटल मालिक उम्मेद सिंह चंपावत ने फरवरी 2014 में 30 अन्य नेताओं के साथ नरेंद्र मोदी के प्रति प्रेम और आस्था व्यक्त करते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। इससे पहले वह कांग्रेस का सक्रिय सदस्य था। अहमदाबाद मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक दिलचस्प बात यह है कि 2003 में गुजरात के तत्कालीन गृह राज्य मंत्री व अब भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी और घोषणा की थी कि विधानसभा चुनावों के प्रचार के लिए राज्य में आने वाले तीन पंजाब मंत्रियों ने इस होटल में कॉल गर्ल्स की सेवाएं का इस्तेमाल किया था।

बता दें कांग्रेस के गुजरात प्रभारी अशोक गहलोत ने आरोप लगाया था कि आईबी और गुजरात पुलिस ने होटल प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया है। अशोक गहलोत ने होटल के सीसीटीवी फुटेज जब्त करने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य की विजय रूपानी सरकार को कठघरे में खड़ा किया था। सीसीटीवी फुटेज के मीडिया में लीक होने से सोशल मीडिया पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

बता दें गुजरात में नौ दिसंबर और 14 दिसंबर को विधान सभा चुनाव के लिए मतदान होना है। नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it