सरकार मार्च 2026 तक देश को माओवादियों से मुक्त कर देगी : सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने लातेहार में नक्सलियों पर की गई कार्रवाई की सराहना की

पुरुलिया। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने सोमवार को लातेहार में नक्सलियों पर की गई कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री और संसद ने पहले ही कहा है कि सरकार मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से मुक्त कर देगी।
भाजपा सांसद ने कहा कि गृह मंत्री की घोषणा के बाद इस पर तेजी से काम हो रहा है और मार्च 2026 तक देश नक्सलविहीन हो जाएगा। पुरुलिया में एक समय था जब माओवादियों ने हजारों लोगों का नरसंहार किया था। आसपास के क्षेत्र में कत्लेआम मचा रखा है। माओवादी या तो मुख्यधारा में आएंगे या संघर्ष करने के लिए तैयार रहेंगे।
देश में निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) बनाने वाली कंपनी रेडिको खेतान के अपने भारतीय सिंगल माल्ट का नाम 'त्रिकाल' रखे जाने पर ज्योतिर्मय सिंह महतो ने कहा कि हिंदू समाज को बदनाम करने के लिए देवी-देवताओं का नाम शराब की बोतलों पर लिखा जाना एकदम गलत है। इसे तुरंत रोका जाना चाहिए। वे देवी के नाम को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं आगाह करना चाहता हूं कि इसे तुरंत रोका जाना चाहिए। अगर आप नहीं रुकेंगे, तो आपको इसके परिणाम भुगतने होंगे, यह मेरी चेतावनी है।
हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति के डिलीट किए गए चैट और वीडियो मिल गए हैं, वीडियो पाकिस्तान भेजे जाने का शक है। इस संबंध में सांसद ने कहा, "एक पाकिस्तानी जासूस पकड़ा गया है, जांच चल रही है। मैं जांच के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा। लेकिन मैं चाहता हूं कि इन सभी देशद्रोहियों को कड़ी सजा मिले ताकि कोई और ऐसा करने की हिम्मत न कर सके। ये लोग खाते तो देश का हैं लेकिन काम देश के खिलाफ करते हैं। देश में रहकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करना निंदनीय है।"


