Top
Begin typing your search above and press return to search.

सरकार ने लोगों को किया सतर्क- ओमिक्रॉन सामान्य सर्दी-खांसी नहीं, इसे हल्के में नहीं लें

देश में कोरोना के मामले बेकाबू रफ्तार से बढ़ रहे हैं। बुधवार को ही करीब दो लाख नए केस की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 घंटे में 194,720 केस आए हैं

सरकार ने लोगों को किया सतर्क- ओमिक्रॉन सामान्य सर्दी-खांसी नहीं, इसे हल्के में नहीं लें
X

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले बेकाबू रफ्तार से बढ़ रहे हैं। बुधवार को ही करीब दो लाख नए केस की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 घंटे में 194,720 केस आए हैं। इनमें ओमिक्रोन वेरिएंट के 4,868 मामले शामिल हैं। 4,868 में से 1,805 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने लोगों को सतर्क करते हुए कहा है कि 'ओमिक्रोन सामान्य सर्दी-खांसी नहीं' है।

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 9,55,319 दर्ज की गई, जो पिछले 211 दिन में सर्वाधिक है। साथ ही, 442 और मरीजों की मौत होने से कोविड-19 से मृतकों की संख्या 4,84,655 पर पहुंच गई है।

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने कहा, ‘‘ओमिक्रोन सामान्य सर्दी-खांसी नहीं है, इसे हल्के में नहीं ले सकते। हमें सतर्कता बरतने तथा टीका लगवाने की जरूरत हैं, वहीं कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाते रहना होगा। हमारे कोविड बचाव कार्यक्रम में टीकाकरण एक महत्वपूर्ण स्तंभ है।’’

उन्होंने कहा कि लोगों को माइल्ड केस में बुखार होने पर पैरासिटामॉल लेनी है। खांसी होने पर कफ सिरप लेना है और कुछ नहीं। गरम पानी से गरारे करने हैं। 5 दिन से ज्यादा खांसी पर इनहेलर का इस्तेमाल करें।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it