किसान और सरकार के बीच शुरू हुई पांचवें दौर की वार्ता
आज शनिवार को किसानों और सरकार के बीच पांचवें दौर की वार्ता शुरूहो गई है

नई दिल्ली। आज शनिवार को किसानों और सरकार के बीच पांचवें दौर की वार्ता शुरूहो गई है। कृषि कानूनों को लेकर किसान नेताओं का आंदोलन अब उग्र होता जा रहा है और आज हो रही इस बैठक पर सबकी निगाहें हैं। सरकार के साथ चार दौर की वार्ताओं के बाद भी कोई नतीजा ना निकलने के बाद अब शनिवार को पांचवे दौर की बातचीत की जा रही है। यह बातचीत बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि किसान संगठन साफ कर चुके हैं कि इस बार अगर बातचीत सफल नहीं होती, तो आगे आंदोलन और तेज किया जाएगा। माना जा रहा है कि किसानों की तरफ से ये आखिरी वार्ता हो सकती है। बता दें कि राजधानी दिल्ली में जारी इस किसान आंदोलन का आज 10वां दिन है और हर गुजरते दिन के साथ ये आंदोलन और उग्र होता जा रहा है।
गौरतलब है कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में विज्ञान भवन में ये वार्ता जारी है। आज एमएसपी और इस कानून को रद्द करने की मांग पर वार्ता हो रही है। किसान आज एक बार फिर से अपना खाना साथ लेकर गए हैं और उन्होंने सरकार का खाना खाने से मना कर दिया है। अभ देखना होगा की आज हो रही इस बैठक का नतीजा क्या निकलकर सामने आता है।
इसी बीच आपको बता दें कि किसानों की तरफ से 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान भी किया है। अगर आज इस वार्ता में बात बन जाती है तब तो ये भारत बंद नहीं होगा लेकिन ये वार्ता अगर एक बार फिर से बेनतीजा रहती है तो ये आंदोलन और उग्र होगा। सरकार चाहती है कि ये आंदोलन खत्म हो जाए लेकिन वो कानून भी वापस नहींलेना चाहती। अब इस वार्ता पर सबकी निगाहें हैं और देखना होगा की इसका नतीजा क्या होगा है।


