गरीबों और किसानों का विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही: शिवराज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि गाँवों, गरीबों और किसानों का विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है

टीकमगढ। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि गाँवों, गरीबों और किसानों का विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। मुख्यमंत्री जन-कल्याण योजना के तहत हर गरीब व्यक्ति को 'सम्बल' देकर उसे समर्थ बनाया जायेगा।
चौहान ने कल जिले के बड़ागांव के समीप अंतौरा गांव में असंगठित श्रमिकों और तेंदूपत्ता संग्राहकों के संयुक्त सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान श्री चौहान ने कहा कि गरीबों और मेहनतकशों के विकास में सरकार कोई कसर नहीं रखेगी। उन्होंने विधायक की मांग पर बड़ागांव में अमर शहीद नारायण दास खरे तथा अमृत लाल फणींन्द्र की प्रतिमा लगाने और हर साल शहीद मेला आयोजित करवाने की घोषणा की।
उन्होंने जिले के बड़ागांव, बल्देवगढ़, खरगापुर में महाविद्यालय खोलने और विकास कार्यों की सभी मांगों का परीक्षण कर उन्हें जल्द से जल्द पूरा करवाने की बात भी कही। मुख्यमंत्री ने बानसुजारा समूह जल-प्रदाय योजना के लिये 272 करोड़ रूपयों की वित्तीय स्वीकृति शीघ्र दिलाने की घोषणा भी की है।
चौहान ने असंगठित श्रमिकों को प्रतीकात्मक रूप से पंजीयन प्रमाण-पत्र एवं आवासीय पट्टे तथा चरण-पादुका योजना में 33 हजार 777 तेन्दूपत्ता एवं महुआ फूल संग्राहकों को जूते, चप्पल, साड़ियां व पानी की कुप्पी आदि सामग्री वितरित की। मुख्यमंत्री ने तेंदूपत्ता संग्राहक मानकुंवर बाई और धनीराम को अपने हाथों से चप्पल-जूते पहनाकर साड़ी और पानी की कुप्पी प्रदान की।
मुख्यंमत्री ने कहा कि सरकार हर गरीब एवं श्रमिक को उसकी पहचान स्थापित करने के लिये पंजीयन प्रमाण-पत्र के रूप में स्मार्ट कार्ड देगी। स्मार्ट कार्ड में उसकी संपूर्ण जानकारी होगी। स्मार्ट कार्डधारी व्यक्ति मुख्यमंत्री जन-कल्याणकारी योजना 'सम्बल' का लाभ लेने के लिये पात्र होगा। योजना के तहत उसे 11 प्रकार की सुविधाओं-सहायता-बैंक लिंकेज का लाभ दिया जायेगा।


