लोकसभा में आने से डरते हैं देश के चौकीदार: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा राफेल पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में झूठ बोला

नई दिल्ली । राहुल गांधी ने संसद परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा। कहा- 'HAL को बजट देने के मामले में रक्षा मंत्री ने लोकसभा में झूठ बोला। HAL को केवल 26 हजार करोड़ रुपये दिए गए।'
On what basis did Mr. Anil Ambani receive the ₹30,000Cr worth project? I still haven't received answer to this: Congress President @RahulGandhi #SaveHAL pic.twitter.com/WC58ClQjjQ
— Congress (@INCIndia) January 7, 2019
मैं एचएएल गया और वहाँ के कर्मचारियों से बात किया। उन्होंने माना कि सरकार उनको प्रोजेक्ट नहीं दे रही है। सरकार एचएएल को कमज़ोर कर रही है, जबकि अनिल अम्बानी जिसने ज़िंदगी में हवाई जहाज़ नहीं बनाया, को सरकार रक्षा परियोजनाएँ दे रही है : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #SaveHAL
— Congress (@INCIndia) January 7, 2019
राहुल ने कहा रक्षा मंत्री ने अब तक मेरे सवालो का जबाब नहीं दिया। वह बताएं कि डिफेन्स मिनिस्ट्री के अधिकारी ने डील को लेकर सवाल उठाए थे या नहीं? हां या ना में बोलें
DM @nsitharaman lied in the Parliament claiming Modi govt has given ₹1,00,000Cr to HAL: Congress President @RahulGandhi #SaveHAL pic.twitter.com/c2pRPqDd2y
— Congress (@INCIndia) January 7, 2019
राहुल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना कहा की देश के चौकीदार लोकसभा में आने से डर रहे हैं, सवालों का जवाब देने से डर रहे हैं । एक बार लोकसभा आए और मेरे सवालो का जवाब दें । नरेंद्र मोदी जी के साथ मुझे सिर्फ 15 मिनट सीधी बहस का मौका दें, और आप सब के सामने रॉफेल के मामले में साफ हो जाएगा ।
राहुल गांधी ने बोला हमला आखिर क्या वजह है कि राफेल विमानों को 126 से घटाकर 36 कर दिया? किस आधार पर अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपये दिए?
देश के चौकीदार लोकसभा में आने से डर रहे हैं, सवालों का जवाब देने से डर रहे हैंः राहुल गांधी


