देश को जिम्मेदार सरकार की जरूरत : जाखड़
पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं लोकसभा चुनाव के लिए गुरदासपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी सुनील जाखड़ ने पंजाब के कैबिनेट मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा सहित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन किए

डेरा बाबा नानक। पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं लोकसभा चुनाव के लिए गुरदासपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी सुनील जाखड़ ने सोमवार को पंजाब के कैबिनेट मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा सहित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन किए और निर्माणाधीन कोरिडोर के काम का जायजा लिया।
श्री जाखड़ ने कहा कि वाहेगुरू की अपार कृपा से यह रास्ता बनने जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए जा रहे गैर-जिम्मेदाराना बयानों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री परमाणु हथियारों की बेवजह बातें करके पड़ोसी देश के साथ तनाव बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों को डर है कि श्री मोदी रास्ता खुलवाने की बजाय कहीं अपने संकुचित राजनैतिक हितों के लिए तनाव बढ़ाकर हमारे सीमावर्ती प्रदेश को बर्बाद न कर दें।
श्री जाखड़ ने कहा कि देश के पास बहुत पहले से परमाणु हथियार हैं लेकिन कभी किसी प्रधानमंत्री ने इस तरह बचकाना बयान नहीं दिये थे। उन्होंने कहा कि देश को एक समर्थ और जिम्मेदार सरकार चाहिए जो देश की सुरक्षा भी करे और सद्भावना भी बनाए रखे। उन्होंने कहा भाजपा की सरकार ने अपनी नाकामियों को छिपाने का एक ही रास्ता पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ाना ढूँढ लिया है।
इस अवसर पर पंजाब के सहकारिता मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने कहा कि श्री मोदी विकास की बजाय विनाश की राजनीति करने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि श्री मोदी किसी भी कीमत पर सत्ता प्राप्त करने के लिए पंजाब जैसे सरहदी प्रदेशों को जंग वाले हालात पैदा कर कर उजाड़ना चाहते हैं।


