देश जानता है, पीएम ने अपने मित्र को राफेल डील में फायदा पहुंचाया: राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज अपने छत्तीसगढ़ दौरे पर है और उन्होने अपने भाषण में मुख्यमंत्री रमन सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तगड़ा वार किया

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज अपने छत्तीसगढ़ दौरे पर है। उन्होने प्रदेश कांग्रेस के नए राजीव भवन का लोकर्पण किया।
भाजपा का रिमोट कंट्रोल आरएसएस के हाथ में है। छत्तीसगढ़ को वो नागपुर से चलाते हैं : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #CGWithRahulGandhi
— Congress (@INCIndia) August 10, 2018
Congress President @RahulGandhi inaugurates Rajiv Bhawan, the new Congress office in Raipur, Chhattisgarh. @INCChhattisgarh pic.twitter.com/p41ETKEP2h
— Congress (@INCIndia) August 10, 2018
आज अपने भाषण में राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर, देवरिया से लेकर राफेल और रोजगार तक के मुद्दे पर मुख्यमंत्री रमन सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तगड़ा वार किया।
When asked about jobs, PM Modi says make pakodas. Things are so bad, that even Union Minister Nitin Gadkari asked: "Where are the jobs?": Congress President @RahulGandhi #CGWithRahulGandhi
— Congress (@INCIndia) August 10, 2018
गडकरी जी ने कुछ दिन पहले पूछा कि रोज़गार कहां है? ये सवाल तो हम पूछ रहे हैं गडकरी जी, आप हिंदुस्तान के युवाओं को जवाब दो : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi pic.twitter.com/zA1QumvXwm
— Congress (@INCIndia) August 10, 2018
PM Modi made a woman in Chhattisgarh lie about doubling her income. This is BJP's model. Lie and encourage others to lie: Congress President @RahulGandhi#CGWithRahulGandhi pic.twitter.com/IBdPbfDtK4
— Congress (@INCIndia) August 10, 2018
रायपुर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'जब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का नाम पनामा पेपर्स में आया तो उन्हें इस मामले में सजा हुई. और छत्तीसगढ़ में जब आपके मुख्यमंत्री के बेटे का नाम पनामा पेपर्स में आता है तो जांच तक शुरू नहीं होती। यही बीजेपी-एनडीए की 'चौकीदारी' है।'
राहुल गांधी ने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में छोटी बच्ची के साथ रेप होता है और पीएम चुप रहते हैं। यह ऐसा सवाल है जो सिर्फ आपके ही नहीं बल्कि देशभर की महिलाओं के मन में उठता है कि बीजेपी शासित राज्यों में महिलाओं का बलात्कार क्यों हो रहा है? पीएम ने अच्छे दिन का वादा किया, लेकिन अब तक नहीं आए।
उत्तर प्रदेश में जब महिलाओं से बलात्कार होता है तो नरेंद्र मोदी जी के मुंह से एक शब्द क्यों नहीं निकलता? बिहार में जब छोटी-छोटी बच्चियों से रेप होता है तो हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री के मुंह से एक शब्द क्यों नहीं निकलता? : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi pic.twitter.com/4DWWQX7AG0
— Congress (@INCIndia) August 10, 2018
In BJP-ruled states, women are not safe. Atrocities against women have risen alarmingly: Congress President @RahulGandhi
— Congress (@INCIndia) August 10, 2018
गरीबों से पैसा छीना जाता है, छोटे दुकानदारों का पैसा छीना जाता है ये है मोदी जी के अच्छे दिन| 15-20 लोगों के अच्छे दिन आये हैं बाकी पूरा हिंदुस्तान रो रहा है : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #CGWithRahulGandhi pic.twitter.com/dhXNjuwZqD
— Congress (@INCIndia) August 10, 2018
राहुल ने राफेल मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि देश जानता है, पीएम ने अपने मित्र को राफेल डील में फायदा पहुंचाया है।
राहुल ने कहा 'जब मैंने मोदी जी को कहा कि वह अपनी आंख मेरी आंख से नहीं मिला पाए। आपने टीवी में देखा, वह इधर-उधर देख रहे थे। क्यों? क्योंकि चौकीदार भागीदार बन गया है।'


