सरकार व किसानों के बीच बनी सहमति, आधिकारिक खत मिलते ही आंदोलन पर किसान लेंगे फैसला
कृषि कानून के खिलाफ चल रहे आंदोलन के बीच संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक खत्म हो गई है

नई दिल्ली। कृषि कानून के खिलाफ चल रहे आंदोलन के बीच संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक खत्म हो गई है और संयुक्त किसान मोर्चा ने साफ कर दिया है कि सरकार के प्रस्ताव पर हम सभी सहमत हैं। सरकार की ओर से लिखित में आते ही आंदोलन पर फैसला लिया जाएगा। संयुक्त किसान मोर्चा ने बताया कि, भारत सरकार से एक संशोधित मसौदा प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए एसकेएम के भीतर एक आम सहमति बन गई है। अब, सरकार के लेटरहेड पर हस्ताक्षर किए गए औपचारिक पत्र की प्रतीक्षा है।
एसकेएम गुरुवार दोपहर 12 बजे सिंघु बॉर्डर पर फिर से बैठक करेगा।
संयुक्त किसान मोर्चा को सरकार की तरफ से जो संसोधित प्रस्ताव मिला है उसमें सरकार ने किसान आन्दोलन के दौरान अलग-अलग राज्यों में हुई एफआईआर को तुरंत प्रभाव से रद्द करने की बात मानी है।
वहीं एमएसपी पर बनने वाली कमेटी पर भी एसकेएम के प्रतिनिथि भी शामिल होंगे और इलेक्ट्रीसिटी बिल पर भी एसकेएम प्रतिनिधियों से बात के बाद ही संसद में पेश करना शामिल है।


