टीम को इस जीत की जरूरत थी: रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस (एमआई) के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि बेहद शानदार प्रदर्शन था। लगातार दो हार के बाद टीम को किसी भी हाल में इस जीत की जरूरत थी

नयी दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ यहां गुरुवार को आईपीएल 14 के 24वें मुकाबले में जबरदस्त वापसी करते हुए जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियंस (एमआई) के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि बेहद शानदार प्रदर्शन था। लगातार दो हार के बाद टीम को किसी भी हाल में इस जीत की जरूरत थी।
रोहित ने मैच समाप्ति के बाद कहा, “ हम पहली गेंद से ही हर तरीके से सही कर रहे थे और अंत तक भी अच्छे रहे। यही वो चीज है जिसकी जरूरत थी। हमने जिम्मेदारी ली और पूरी टीम के प्रयास को देख कर अच्छा लगा। हम दिल्ली आने को लेकर सकारात्मक थे। हम जानते थे कि यह एक अच्छी पिच है, चेन्नई की तरह नहीं है। हमने यहां बहुत मैच खेले हैं और हम यहां की परिस्थितियों को समझते हैं। एक अच्छी पिच और छोटी बाउंड्री को देखते हुए आप अच्छा करने के लिए हमेशा वापसी करते हैं। गेंदबाजों ने हमारे लिए अच्छा काम किया। अंतिम ओवरों में अच्छी तरह से वापसी की। 50 रन देकर सात विकेट लेना शानदार था। परिस्थितियों को अच्छी तरह समझते हुए खेलना महत्वपूर्ण है। हमने चेन्नई की पिच पर अच्छी तरह से ढल नहीं पाए, लेकिन हम जानते थे कि चेन्नई से बाहर निकलकर हम अच्छी पिचों पर खेलेंगे। ”
मुंबई के कप्तान ने कहा, “ हमने चेन्नई की परिस्थितियों में अच्छी तरह से ढल नहीं पाए, लेकिन इन परिस्थितियों ने हमारे बल्लेबाजों को मैदान पर उस तरह से खेलने की अनुमति दी जैसे वो खेलना चाहते थे। हमारे बीच बहुत विचार-विमर्श हुआ कि हम खास तरीके से खेलेंगे, क्योंकि हम इस पिच के अनुसार ढलना चाहते थे। इससे खिलाड़ियों को निडर होकर खेलने का मौका मिला, कुछ खिलाड़ियों ने अच्छी पारी खेली। टीम में हर तरीके के खिलाड़ियों का होना महत्वपूर्ण है और हमारे पास यह है। हमारी गेंदबाजी ने मुझे बहुत खुश किया है, जब विपक्षी टीम अच्छा कर रही हो तो आत्मविश्वास खोना आसान है, लेकिन हम अपनी योजनाओं पर टिके रहे। क्विंटन डि कॉक के लिए बहुत खुश हैं। हम जानते हैं कि वह शीर्ष क्रम के कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं। उनके द्वारा मैच खत्म करना हमारे लिए अच्छा है। क्रुणाल पांड्या की पारी भी महत्वपूर्ण थी। ”


