ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में टीम इंडिया ने दी मात, 2-1 से सीरीज की अपने नाम
गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की है और इसी के साथ ही चार टेस्ट मौच की सीरीज भारत ने अपने नाम कर ली है

नई दिल्ली। गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की है और इसी के साथ ही चार टेस्ट मौच की सीरीज भारत ने अपने नाम कर ली है।
WE WIN!#AUSvIND
— BCCI (@BCCI) January 19, 2021
अंजिक्य रहाणे की कप्तानी में उतरी टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चार मौचों की टेस्ट सीरीज में करारी मात दी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत ने उन्हीं के घर में मात दी है। ब्रिस्बेन टेस्ट के आखिरी दिन 328 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 97 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। शुभमन गिल ने जहां 91 रन बनाए तो वहीं ऋषभ पंत ने 89 रनों की शानदार पारी खेली।
चौथे दिन की बात करें तो टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा एक बार फिर कुछ खास खेल नहीं दिखा पाए। आज भी रोहित 7 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। शुभमन गिल ने शानदार खेल खेला और 91 रन बनाए, चेतेश्वर पुजारा ने 56 रन बनाए। इनके अलावा अजिंक्य रहाणे 24 रन , मयंक अग्रवाल 9 और वाशिंगटन सुंदर 22 रन और शार्दुल ठाकुर ने 2 रन बनाए। ऋषभ पंत और नवदीप सैनी ने टीम इंडिया को जीत दिलाई। ऋषभ पंत ने शानदार 89 रनों की पारी खेली जिसमें 9 चौके और 1 छक्के लगाए।
आपको बता दें कि चार टेस्ट मैचों की सीरीज में पहला मैच विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया खेली थी और इस मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया की कमान संभाली और दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने कमबैक किया। दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की और तीसरा टेस्ट मैच टाई रहा।
अब चौथे और आखिरी ब्रिस्बेन टेस्ट में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए करो या मरो का खेल था और इसमें टीम इंडिया ने बाजी मार ली। भारतीय टीम का खेल शानदार रहा। खास बात ये है कि टीम इंडिया के अधिकतर खिलाड़ी चोटिल थे और युवा खिलाड़ियों ने टीम को जीत हासिल कराई।


