संस्कृति और लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाला करेगा तमिलनाडु में शासन: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि तमिलनाडु में ऐसा व्यक्ति शासन करेगा जो सही मायने में तमिल संस्कृति और उसके लोगों का प्रतिनिधित्व करता हो
चेन्नई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि तमिलनाडु में ऐसा व्यक्ति शासन करेगा जो सही मायने में तमिल संस्कृति और उसके लोगों का प्रतिनिधित्व करता हो। राहुल गांधी तमिलनाडु में चुनाव अभियान के तहत कन्याकुमारी में एक रोड शो कर रहे थे। वो राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।
Shri @RahulGandhi greeted with a warm embrace by Tamilians in Kanyakumari, TN.#TNwithRahulGandhi pic.twitter.com/zOxCTyOZYq
— Congress (@INCIndia) March 1, 2021
The students, staff & sisters of Carmel Matha Higher Secondary School, Kanyakumari shower their affection & admiration on Shri @RahulGandhi.#TNwithRahulGandhi pic.twitter.com/zBC3htmNrb
— Congress (@INCIndia) March 1, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए, राहुल गांधी ने लोगों से मोदी और संघ परिवार को तमिलनाडु के लोगों, राज्य की संस्कृति और परंपराओं का अपमान करने की अनुमति नहीं देने का आह्वान किया। उन्होंने ये भी कहा कि देश भर में अन्य भाषाओं और संस्कृति की तरह, तमिल संस्कृति और भाषा की रक्षा करना भी उनका कर्तव्य है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा विधायकों को खरीदने और लोकतंत्र को नष्ट करने की होड़ में है और कन्याकुमारी के लोगों को भगवा खेमे के इस नापाक मंसूबे से सावधान रहना चाहिए।
उन्होंने पुडुचेरी में भाजपा द्वारा किए गए राजनीतिक नाटक के बारे में लोगों को याद दिलाया और कहा कि भगवा पार्टी ने पड़ोसी राज्य में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई हैं।
राहुल गांधी ने स्वर्गीय एच. वसंतकुमार को श्रद्धांजलि दी, जो कन्याकुमारी से सांसद थे और कोविड-19 के चलते उनका निधन हो गया था।
Shri @RahulGandhi pays his heartfelt tribute to dynamic leader & former Kanyakumari MP Late Shri Vasanth Kumar at Vasanth Kumar Memorial, Kanyakumari, TN.#TNwithRahulGandhi pic.twitter.com/StUbx6vDMD
— Congress (@INCIndia) March 1, 2021
कांग्रेस नेता ने कहा कि वसंतकुमार पहले एक कांग्रेसी थे और उन्होंने कन्याकुमारी लोकसभा सीट जीती। राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उनकी विरासत को आगे बढ़ाने और गठबंधन के सहयोगियों को एक बड़ा जनादेश देने की अपील की।
राहुल गांधी ने यहां पर देशी फल भी खाते दिखाई दिए।
Pit Stop!
— Congress (@INCIndia) March 1, 2021
Shri @RahulGandhi enjoys a refreshing Palm fruit, locally known as 'Nungu', at Achankulam, Kanyakumari, TN.#TNwithRahulGandhi pic.twitter.com/p6M9qu6KI6


