किसान और सरकार के बीच वार्ता जारी, कृषि मंत्री ने की ये अपील
किसान और सरकार के बीच में लगातार पांटवें दौर की वार्ता जारी है।

नई दिल्ली। किसान और सरकार के बीच में लगातार पांटवें दौर की वार्ता जारी है। आज शनिवार को एक बार फिर से विज्ञान भवन में केंद्र सरकार के नेतृत्व के लिए कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल मौजूद है। कृषि मंत्री लगातारकिसानों से ये आंदोलन खत्म करने की अपील कर रहे हैं लेकिन किसान संगठन इन नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। करीब 2 बजे से शुरु हुई ये वार्ता अभी भी चल रही है। सरकार और किसान के बीच जोर आजमाइश लगी हुई है। बैठक में 40 किसान संगठनों के प्रतिनिधि और सरकार के मंत्रियों के बीच चर्चा हो रही है।
सूत्रों के मुताबिक सरकार कृषि कानून रद्द नहीं करेगी। MSP और मंडी पर लिखित आश्वासन देने को तैयार है। सरकार ये आश्वासन किसानों को तो दे रही है लेकिन किसान अपनी मांगों से पीछे हटने के लिए राजी नहीं हैं।
आपको बता दें कि जहां एक तरफ किसान संगठन के प्रतिनिधि वार्ता में शामिल हैं तो वहीं उनके साथी मैदान में मोर्चा संभाले हुए हैं। आज लगातार 10वें दिन आंदोलन जारी है। आज किसानों के मंच पर सिंगर दिलजीत दोसांझ भी आए और सरकार से किसानों की मांग मानने की अपील की। अब तो हरियाणा और पंजाब से राशन भी आने लगे हैं क्योंकि किसानों को लग रहा है कि ये लड़ाई और लम्बी खीचने वाली है। आज हो रही बैठक में एक बार फिर से किसानों ने सरकार का खाना खाने से मना कर दिया और खुद के लंगर से लाए गए खाने को ही जमीन पर बैठकर खाया।
खास बात ये है कि किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का भी ऐलान कर दिया है। अगर आज किसानों और सरकार के बीच बात नहीं बनती है तो 8 दिसंबर तक ये आंदोलन और उग्र हो जाएगा। किसानों ने अपनी कमर कस ली है वो तो गणतन्त्र दिवस भी दिल्ली की सीमाओं पर मनाने की तैयारी में हैं।


