थाना परिसर में स्वच्छता की शपथ दिलाई गई
महात्मा गांधी के जयंती पर नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत थाना परिसर में सफाई अभियान चलाकर नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई

बेमेतरा। महात्मा गांधी के जयंती पर नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत थाना परिसर में सफाई अभियान चलाकर नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
स्वच्छता निरीक्षक द्वारा नगर को थ्री स्टार रेटिंग दिलाने हेतु ''स्वच्छता ही सेवा' के नारे लगाये गये। नारे में ''हम सबका यही सपना स्वच्छ बेमेतरा षहर हो अपना' ''गांधी जी के सपनों का भारत बनायेंगे, बेेमेतरा के चारो तरफ स्वच्छता फैलायेंगे' नारे लगाये गये। अभियान में मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोहेन्द्र कुमार साहू, स्वच्छता निरीक्षक श्रीनिवास द्विवेदी, उपअभियंता हर्षा तिवारी, पोषण सिंह ठाकुर प्र.लेखापाल, डॉ एस.सी. साहू, गौरव केषरवानी पीआईयू, प्रमोद ठाकुर, विनीत ठाकुर, स्वसहायता समूह की महिलायें, सिटी कोतवाली एवं नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित थे।
प्रजातांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने ली शपथ
इसके अतिरिक्त नगर पालिका परिषद के समस्त कर्मचारियों द्वारा मतदान करने हेतु षपथ लिया गया। जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने अधिकारी एवं कर्मचारियों को षपथ दिलाया । कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा उनके प्रभार क्षेत्रों में जाकर नागरिकों व वार्डवासियों को भी षपथ दिलाया गया। जिसमें 18 वर्ष हो चुके नागरिकों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने, प्रजातांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने तथा दिव्यांग मतदाताओं की सहायता व मतदान हेतु प्रेरित करने का षपथ लिया गया।


