राहुल गांधी के करीबी सुनील जाखड़ हो सकते हैं पंजाब के नए मुख्यमंत्री, 2 डिप्टी सीएम भी बनेंगे!
पंजाब में शनिवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद अब कांग्रेस ने नई सरकार बनाने का फार्मूला तय कर लिया है

चंडीगढ़। पंजाब में शनिवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद अब कांग्रेस ने नई सरकार बनाने का फार्मूला तय कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी और नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी और पूर्व सांसद और पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। इसके अलावा नई सरकार में दो डिप्टी सीएम भी बनाए जाएंगे। दो डिप्टी सीएम में एक डिप्टी सीएम दलित समुदाय से होगा। इस रेस में पूर्व कैबिनेट मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस के सीनियर विधायक राजकुमार वेरका का नाम आगे चल रहा है।
वहीं एक डिप्टी सीएम सिख समुदाय से होगा, जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी और कैप्टन के खिलाफ बगावत का बिगुल बजाने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम आगे चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक कैप्टन अमरिंदर सिंह की जगह अब जो चेहरा सीएम पद पर बैठेगा, 2022 का विधानसभा चुनाव उसकी अगुवाई में नहीं लड़ा जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक पार्टी नवजोत सिंह सिद्धू को बतौर सीएम आगे नहीं करना चाहती और ना ही सिद्धू चुनाव से ठीक पहले खुद सीएम बनना चाहते हैं। पार्टी और सिद्धू नहीं चाहते कि सिद्धू पर आरोप लगे कि उनकी वजह से कैप्टन अमरिंदर सिंह को पद छोड़ना पड़ा और साथ ही सिद्धू आने वाले विधानसभा चुनाव में बतौर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष आलाकमान को परफॉर्मेंस दिखाना चाहते हैं।
कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद उनके चीफ प्रिंसिपल सेक्रेट्री सुरेश कुमार और एडवोकेट जनरल अतुल नंदा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही मीडिया एडवाइजर रवीन ठुकराल ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कहा कि दो महीनों में तीन बार विधायकों की बैठक बुलाने के बाद उन्होंने खुद को अपमानित महसूस किया, जिसके बाद उन्होंने पद छोड़ने का फैसला किया।
इस्तीफा देने के बाद राजभवन के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने ये भी कहा कि वो अपने साथियों और समर्थकों के साथ बातचीत करने के बाद भविष्य के कदम को लेकर फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरा फैसला आज सुबह हो गया था। मैंने कांग्रेस अध्यक्ष से बात की थी और उनसे कह दिया था कि इस्तीफा दे रहा हूं।


