फंदा लगने से छात्र की मौत
टीवी में योगा अभ्यास को देखकर योगा कर रहे छात्र की गले में फंदा लगने से मौत होने का मामला सामने आया है
गाजियाबाद (देशबन्धु)। टीवी में योगा अभ्यास को देखकर योगा कर रहे छात्र की गले में फंदा लगने से मौत होने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित परिजनों की गुजारिश पर छात्र के शव को बिना पोस्टमार्टम कराए परिजनों सौप दिया गया। उधर, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।
मूल रूप में सुल्तानपुर के रहने वाले जोभन लाल यहां थाना विजय नगर क्षेत्र के कृष्णानगर बागू बीस फुटा रोड पर परिवार के साथ रहते है। तीन बेटों में से उनका एक बेटा रोहित नोएडा में निजी कंपनी में काम करता है। रोहित का 13 वर्षीय पुत्र सूरज कृष्णा नगर बागू में स्थित सेंट पाल स्कूल में कक्षा 5वीं का छात्र था। जोभन लाल ने बताया कि सूरज टीवी पर दिखाए जाने वाले योगा अभ्यास को देखकर योगा करता था।
परिजनों द्वारा उसे उल्टा-सीधा होते देखा तो कई बार ऐसा करने से उसे मना किया गया था, मगर वह जब भी टीवी पर योगा अभ्यास आता, तो उसे देखकर योगा करता था। इसी दौरान उसके गले में कपड़े का फंदा लग गया। घटना का पता परिजनों को चला तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई और वह उसे लेकर तत्काल एमएमजी अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि परिजनों की गुजारिश पर सूरज का शव बिना पोस्टमार्टम कराए परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इसके बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार छिजारसी स्थित श्मशान घाट पर कर दिया। उधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


