शेयर बाजार गुलजार
एशियाई बाजारों की तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हेल्थकेयर, इंडस्ट्रियल्स, कैपिटल गुड्स और रियल्टी समेत सोलह समूहों में हुई लिवाली से आज शेयर बाजार गुलजार रहा।

मुंबई । एशियाई बाजारों की तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हेल्थकेयर, इंडस्ट्रियल्स, कैपिटल गुड्स और रियल्टी समेत सोलह समूहों में हुई लिवाली से आज शेयर बाजार गुलजार रहा।
बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 173.22 अंक की तेजी लेकर 66118.69 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 51.75 अंक की बढ़त के साथ 19716.45 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.76 प्रतिशत की छलांग लगाकर 32,309.87 अंक और स्मॉलकैप 0.68 प्रतिशत उछलकर 37,476.71 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई में कुल 3799 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2008 में तेजी जबकि 1640 में गिरावट रही वहीं 151 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 33 कंपनियों में लिवाली जबकि 17 में बिकवाली हुई।
बीएसई के सोलह समूहों में लिवाली हुई। इससे कमोडिटीज 0.11, सीडी 0.12, ऊर्जा 0.33, एफएमसीजी 0.77, वित्तीय सेवाएं 0.10, हेल्थकेयर 1.13, इंडस्ट्रियल्स 0.97, आईटी 0.48, दूरसंचार 0.77, यूटिलिटीज 0.08, कैपिटल गुड्स 1.14, धातु 0.14, पावर 0.17, रियल्टी 0.70, टेक 0.43 और सर्विसेज समूह के शेयरों में 0.27 प्रतिशत की तेजी रही।
एशियाई बाजारों में तेजी जबकि यूरोपीय बाजार में गिरावट का रुख रहा। इस दौरान जापान का निक्केई 0.18, हांंगकांग का हैंगसेंग 0.83 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.16 प्रतिशत चढ़ गया जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 0.16 और जर्मनी का डैक्स 0.10 प्रतिशत गिर गया।


