बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार का मामला लोकसभा में उठा, सरकार से की गयी हस्तक्षेप की मांग
लोकसभा में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद हेमामालिनी और अन्य सदस्यों ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार और हिन्दू मंदिरों को तोड़े जाने का मामला उठाया और सरकार से हस्तक्षेप की मांग की

नई दिल्ली। लोकसभा में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद हेमामालिनी और अन्य सदस्यों ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार और हिन्दू मंदिरों को तोड़े जाने का मामला उठाया और सरकार से हस्तक्षेप की मांग की।
शून्य काल के दौरान हेमा मालिनी ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा खतरे में है। इस्काॅन से जुड़े लोगों को परेशान किया जा रहा है। संत चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार किया गया है। उनके विरुद्ध देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि यह हमारी भावनाओं से जुड़ा मामला है, सरकार को तत्काल इस गंभीर मसले पर ध्यान देना चाहिये।
भाजपा के ही दिलीप सैकिया ने भी इस मामले को उठाते हुये कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ अमानवीय कृत्य किये जा रहे हैं। वहां सनानत धर्म के विरुद्ध ताकतें सक्रिय हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार बंगलादेश को संदेश भेजे जिससे हिन्दुओं पर अत्याचार रोके जा सकें।
भाजपा के ही अनिल फिरोजिया ने भी इस मामले को उठाते हुये मांग की भारत के प्रधानमंत्री इस मसले में हस्तक्षेप करें और इस्कान से जुड़े भक्तों को रिहा करायें।


