Begin typing your search above and press return to search.
राहुल गांधी कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे। राहुल परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे

महाराष्ट्र। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे। राहुल परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे।
बता दें बीते कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के परभणी में एक अज्ञात शख्स ने संविधान का अपमान किया था जिसके बाद हिंसा भड़क गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार 10 दिसंबर को किसी उपद्रवी ने परभणी रेलवे स्टेशन के बाहर बी. आर. अंबेडकर की प्रतिमा के पास रखी संविधान की प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त कर दिया था जिसके बाद हिंसा भड़क गई थी। उस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने कई इलाकों में आगजनी और पथराव भी किए जिसके बाद हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे थे।
Next Story


