Top
Begin typing your search above and press return to search.

पीएम मोदी के अडानी वाले बयान पर भड़के राहुल गांधी! क्या बोले कांग्रेस नेता?

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लगातार उद्योगपति गौतम अडानी का मुद्दा उठाते रहे हैं। इस बीच उन्होंने एक बार फिर उद्योगपति अडानी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है

पीएम मोदी के अडानी वाले बयान पर भड़के राहुल गांधी! क्या बोले कांग्रेस नेता?
X

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लगातार उद्योगपति गौतम अडानी का मुद्दा उठाते रहे हैं। इस बीच उन्होंने एक बार फिर उद्योगपति अडानी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। अमेरिकी प्रेस को दिए गए पीएम मोदी के बयान की राहुल गांधी ने आलोचना की और इस मुद्दे पर उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को घेरा है। राहुल ने साफ कहा कि अडाणी विवाद प्रधानमंत्री का व्यक्तिगत नहीं, बल्कि देश का मामला है।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह से जुड़े विवाद पर अमेरिकी प्रेस को दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि ये कोई “व्यक्तिगत मामला” नहीं बल्कि देश का मामला है। कांग्रेस नेता हाल ही में अमेरिका दौरे के दौरान पीएम मोदी की मीडिया से बातचीत का जिक्र कर रहे थे, जब उनसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ चर्चा और अडानी समूह को लेकर चल रहे विवाद के बारे में पूछा गया था।

राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि ये “व्यक्तिगत मामला” है और जब दो विश्व नेता मिलते हैं तो ऐसे मुद्दों पर चर्चा नहीं की जाती है। राहुल ने आगे कहा कि, नरेंद्र मोदी जी, यह कोई व्यक्तिगत मामला नहीं है। यह देश का मामला है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने अमेरिकी प्रेस से कहा कि वो अडानी के बारे में राष्ट्रपति ट्रंप से कुछ नहीं पूछेंगे। इसके अलावा राहुल गांधी ने ये आरोप भी लगाया कि अमेरिका में अडानी के खिलाफ “भ्रष्टाचार और चोरी” का मामला लंबित है। उन्होंने आगे कहा कि,“और हमारे प्रधानमंत्री जो कहते हैं, वह एक व्यक्तिगत मामला है और हम इस पर चर्चा नहीं करते! अगर वह वास्तव में भारत के प्रधानमंत्री होते, तो वह ट्रंप से इस मामले के बारे में पूछते और उनसे कहते कि वह इसकी जांच करवाएंगे और अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें (अमेरिका) जांच के लिए भेजेंगे। लेकिन नहीं, उन्होंने कहा कि यह एक व्यक्तिगत मामला है।”


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it