राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने की वायनाड और झारखंड की जनता से मतदान की अपील
बुधवार को केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को जनता से अपनी बहन प्रियंका गांधी के पक्ष में मतदान की अपील की

नई दिल्ली। बुधवार को केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को जनता से अपनी बहन प्रियंका गांधी के पक्ष में मतदान की अपील की।
राहुल गांधी पहले वायनाड से सांसद रह चुके हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों से कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी को वोट देने की अपील की।
राहुल गांधी ने लिखा, "मैं अपने वायनाड परिवार से कह रहा हूं - इस चुनाव में मेरी बहन प्रियंका गांधी आपकी आवाज बनने के लिए तैयार हैं। वो सिर्फ आपकी प्रतिनिधि नहीं होंगी, बल्कि आपकी बहन, बेटी और आपकी समर्थक होंगी।"
I’m reaching out to my family in Wayanad—this election, my sister Priyanka Gandhi is ready to be your voice in Parliament.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 13, 2024
She will be more than just a representative—she will be your sister, your daughter, and your advocate. I am confident she will help unlock Wayanad’s full…
उन्होंने आगे लिखा, "मुझे पूरा विश्वास है कि वो वायनाड की संभावनाओं को निखारने में मदद करेंगी। मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि बाहर निकलें, वोट करें और उनका समर्थन करें। आइए, मिलकर शानदार जीत हासिल करें।"
इससे पहले सुबह प्रियंका गांधी ने भी सोशल मीडिया मंच एक्स पर वायनाड के लोगों का आभार जताया और उनसे अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
उन्होंने लिखा, "मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, आपके प्यार और समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद। आज लोकतंत्र का दिन है। आप सभी से विनम्र निवेदन है कि मतदान केंद्र जाएं और अपने कीमती मत का प्रयोग करें। हमारे लोकतंत्र की ताकत आपके वोट में है। आइए, वायनाड के भविष्य के लिए कदम बढ़ाएं।"
My dearest sisters and brothers,
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 13, 2024
Please vote today, it’s your day, a day for you to make your choice and exercise the greatest power our constitution has given you. Let’s build a better future together!
वायनाड में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ, जिसमें मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। प्रियंका गांधी ने कई मतदान केंद्रों का दौरा किया, जहां उन्होंने लोगों से मुलाकात की और मतदान में उनकी भागीदारी को बढ़ावा दिया।
इसके अलावा प्रियंका गांधी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में हो रहे मतदान के लिए भी अपील करते हुए पोस्ट किया, "झारखंड के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, संविधान ने आपको जो अधिकार दिए हैं, आज उनका इस्तेमाल करने और अपने लिए एक कल्याणकारी सरकार चुनने का दिन है। आदिवासी सम्मान के लिए, झारखंड के स्वाभिमान के लिए और अपने जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लीजिए, भारी संख्या में वोट कीजिए और इंडिया ब्लॉक को विजयी बनाइए।"
झारखंड के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों,
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 13, 2024
संविधान ने आपको जो अधिकार दिए हैं, आज उनका इस्तेमाल करने और अपने लिए एक कल्याणकारी सरकार चुनने का दिन है। आदिवासी सम्मान के लिए, झारखंड के स्वाभिमान के लिए और अपने जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा…
राहुल गांधी ने भी झारखंड विधानसभा चुनाव के अवसर पर एक्स पर पोस्ट किया, "झारखंड के भाइयों-बहनों, आज आपके यहां पहले चरण की वोटिंग हो रही है। मैं आप सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि अपने अधिकारों की रक्षा एवं संविधान और लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए अपना वोट अवश्य डालें। इंडिया ब्लॉक को दिया आपका हर वोट 7 गारंटियों के माध्यम से आपके जीवन में समृद्धि लाएगा, जल-जंगल-जमीन की रक्षा करेगा और सामाजिक न्याय को सशक्त करेगा।"
झारखंड के भाइयों-बहनों, आज आपके यहां पहले चरण की वोटिंग हो रही है। मैं आप सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि अपने अधिकारों की रक्षा एवं संविधान और लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए अपना वोट अवश्य डालें।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 13, 2024
INDIA को दिया आपका हर वोट 7 गारंटियों के माध्यम से आपके जीवन में समृद्धि लाएगा,…


