चक्रवात फेंगल को लेकर राहुल और प्रियंका ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की अपील
तमिलनाडु में चक्रवात फेंगल की वजह से हुई भारी बारिश के बाद भूस्खलन हुआ। इस दौरान एक परिवार के सात लोग मलबे में दब गए। लोगों को निकालने के लिए मौके पर जिला प्रशासन के अलावा एनडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस त्रासदी में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदनाएं जाहिर की हैं

नई दिल्ली। तमिलनाडु में चक्रवात फेंगल की वजह से हुई भारी बारिश के बाद भूस्खलन हुआ। इस दौरान एक परिवार के सात लोग मलबे में दब गए। लोगों को निकालने के लिए मौके पर जिला प्रशासन के अलावा एनडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस त्रासदी में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदनाएं जाहिर की हैं।
फेंगल चक्रवात को लेकर नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि तमिलनाडु में चक्रवात फेंगल की विनाशकारी खबर मिली है। इस त्रासदी के दौरान अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ भी हैं जिनके घर और संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। मैं राज्य के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे आगे आएं और जहां भी संभव हो राहत कार्यों में प्रशासन की मदद करें।
Devastating news of Cyclone Fengal in Tamil Nadu. My heartfelt condolences to those who have lost loved ones during this tragedy. My thoughts are also with those whose homes and property have been damaged.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 3, 2024
I urge all Congress workers in the state to step forward and help the…
प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा है कि तमिलनाडु में चक्रवात फेंगल के कारण हुई तबाही से मैं बहुत दुखी हूं। मेरी प्रार्थनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और जो भारी नुकसान और कठिनाई का सामना कर रहे हैं। मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे इस कठिन समय में राहत और सहायता प्रदान करने में प्रशासन के साथ हाथ मिलाएं।
Deeply saddened by the devastation caused by Cyclone Fengal in Tamil Nadu and Puducherry. My prayers are with those who have lost loved ones and those facing immense loss and hardship. I appeal to all Congress workers to join hands with the administration in providing relief and…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 3, 2024
बता दें कि सोमवार को चक्रवात फेंगल के कारण तमिलनाडु में भारी बारिश हुई है। भारी बारिश के कारण कृष्णागिरी जिले के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। सबसे ज्यादा असर उथांगरई तालुका में देखा गया। यहां पर बस अड्डे में बाढ़ का पानी घुस गया है, जिस वजह से वहां कई बस पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गई हैं। इसके अलावा बाढ़ के पानी से यातायात काफी प्रभावित हुआ है। मिट्टापल्ली, पुरुकलापल्ली और इलाचियूर गांवों में बाढ़ की स्थिति बन गई है।
सुरक्षा को ध्यान में रहते हुए स्कूल कॉलेज को बंद करने का फैसला लिया गया है।


