पीएम मोदी झील में मगरमच्छ से लड़े थे - अमरावती में बोले राहुल गांधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज महाराष्ट्र के अमरावती में जनसभा को संबोधित किया। इस बीच राहुल गांधी बीजेपी और मीडिया पर जमकर बरसे

अमरावती। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज महाराष्ट्र के अमरावती में जनसभा को संबोधित किया। इस बीच राहुल गांधी बीजेपी और मीडिया पर जमकर बरसे। राहुल ने कहा-जैसे मैंने अभी कहा कि शायद नरेंद्र मोदी का मेमोरी लॉस हो गया है। लेकिन मीडिया कहेगी कि उनकी मेमोरी बहुत जबरदस्त है। मीडिया बताएगी कि नरेंद्र मोदी कोई भी बात सुन लेते हैं तो 70 साल तक नहीं भूलते। फिर ये भी बताएंगे कि जब वो छोटे थे, तो वो झील में मगरमच्छ से लड़े थे।
राहुल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा -महाराष्ट्र के लोगों की सरकार को करोड़ों रुपए देकर चुराया गया। आज महाराष्ट्र का हर व्यक्ति जानता है कि उस सरकार को क्यों चुराया गया। धारावी के कारण ऐसा किया गया क्योंकि भाजपा के लोग, नरेंद्र मोदी, अमित शाह धारावी की जमीन, महाराष्ट्र के गरीबों की जमीन, 1 लाख करोड़ रुपए की जमीन अपने मित्र गौतम अडानी को देना चाहते थे, इसलिए महाराष्ट्र की सरकार आपके हाथ से छीनी गई है।"
जैसे मैंने अभी कहा कि शायद नरेंद्र मोदी का मेमोरी लॉस हो गया है।
— Congress (@INCIndia) November 16, 2024
लेकिन मीडिया कहेगी कि उनकी मेमोरी बहुत जबरदस्त है।
मीडिया बताएगी कि:
नरेंद्र मोदी कोई भी बात सुन लेते हैं तो 70 साल तक नहीं भूलते। फिर ये भी बताएंगे कि जब वो छोटे थे, तो वो झील में मगरमच्छ से लड़े थे।
: नेता… pic.twitter.com/BJF9IOmyei


