Top
Begin typing your search above and press return to search.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया दावा, झारखंड में फिर बनेगी हमारे गठबंधन की सरकार

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार शाम रांची में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि पहले चरण के मतदान से यह साफ हो गया है कि यहां इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है

मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया दावा, झारखंड में फिर बनेगी हमारे गठबंधन की सरकार
X

रांची। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार शाम रांची में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि पहले चरण के मतदान से यह साफ हो गया है कि यहां इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। सरकार बनने के बाद हम उन सभी सात गारंटियों को लागू करेंगे, जिसका वायदा हमने यहां की जनता से किया है। कर्नाटक और तेलंगाना में हमने ऐसा कर दिखाया है।

उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन ने मइया सम्मान योजना के तहत दिसंबर से 2500 रुपये देने की गारंटी दी है। भाजपा इसे रुकवाने के लिए कोर्ट पहुंच गई। इससे लगता है कि केंद्र सरकार गरीब और महिला विरोधी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वे झारखंड जैसे छोटे से राज्य के चुनाव में जिस तरह घूम रहे हैं, उससे लगता है कि आने वाले दिनों में वे जिला परिषद और कॉरपोरेशन के चुनाव में भी घूमेंगे। प्रधानमंत्री को देश के बारे में सोचना चाहिए, बेरोजगारी के बारे में सोचना चाहिए।

उन्होंने कहा कि चौबीस घंटे जो चुनाव के बारे में सोचता रहे, ऐसा प्रधानमंत्री कोई दूसरा नहीं हुआ। प्रधानमंत्री विदेश के इतने दौरे करते हैं, उन्हें देश की समस्याओं की भी जानकारी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असल में जनता के लिए कुछ नहीं कर रहे, बल्कि अपनी कुर्सी बचाने के लिए सब कुछ कर रहे हैं। झूठ भी बोलते हैं, कांग्रेस को भी बदनाम करते हैं। हम प्रधानमंत्री की इज्जत करते हैं, पर जब वे बोलते हैं, तो नैचुरली हमें भी बोलना पड़ता है।

खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनता से जो वादे किए, वे पूरे नहीं हुए। उन्हें अपनी बात गंभीरता से रखनी चाहिए। वे बुलेट ट्रेन लाने की बात कर रहे थे। पहले इसका बजट एक लाख करोड़ रुपये था। अब परियोजना में देरी होने से उसकी लागत तीन लाख करोड़ रुपये हो गई है। वे ऐसे वादे करते हैं, जिनका पूरा होना मुश्किल होता है।

राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री की टिप्पणियों का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वे राहुल गांधी को राजकुमार बोलते हैं, जबकि 25 साल तक उन्होंने राजकुमार की तरह शासन किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी दलितों, आदिवासियों और सबकी बात करते हैं, पर काम कुछ नहीं करते। पहले मोदी जी महंगाई के बारे में बात करते थे, पर हर चीज की कीमत बेतहाशा बढ़ गई है। 2014 में डॉलर के मुकाबले रुपया 60 रुपया था। आज यह 84 रुपये हो गया। भाजपा के पास कोई कार्यक्रम, कोई विजन नहीं है। वो सिर्फ भाषण देते हैं।

बंटेंगे तो कटेंगे के नारे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए खड़गे ने कहा, दरअसल वे ध्रुवीकरण की राजनीति के लिए ऐसा करते हैं। उन्‍होंने कहा कि झारखंड का कोयले और खनन की रॉयल्टी का एक लाख 36000 करोड़ बकाया है। पीएम को यह बताना चाहिए कि वे यह पैसा कब देंगे। घुसपैठियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि बॉर्डर संभालना गृह मंत्री का काम है। यह उनसे नहीं संभल रहा। देश की सुरक्षा उनका काम है। पर इसकी जगह वो राहुल गांधी और मुझे टारगेट करते हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it