मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने कांशीराम को जयंती पर किया नमन
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दलित आंदोलन के प्रमुख नेता तथा बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक काशीराम को जयंती पर आज श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया है

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दलित आंदोलन के प्रमुख नेता तथा बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक काशीराम को जयंती पर आज श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया है।
खरगे ने कहा- "समाज के दलित, वंचित, शोषित व पिछड़े वर्ग को भारतीय राजनीति की मुख्यधारा से जोड़ने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले, महान समाज सुधारक, मान्यवर कांशीराम जी की जयंती पर हम उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।"
उन्होंने कहा "उन्होंने समानता और सामाजिक न्याय के पुरोधा के रूप में अपनी अमिट छाप छोड़ी है।"
समाज के दलित, वंचित, शोषित व पिछड़े वर्ग को भारतीय राजनीति की मुख्यधारा से जोड़ने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले, महान समाज सुधारक, मान्यवर कांशीराम जी की जयंती पर हम उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 15, 2025
उन्होंने समानता और सामाजिक न्याय के पुरोधा के रूप में अपनी अमिट छाप… pic.twitter.com/5MlfifnOMB
राहुल ने कहा- "महान समाज सुधारक, मान्यवर कांशीराम जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन। दलितों, वंचितों और शोषितों के अधिकारों के लिए उनका संघर्ष, सामाजिक न्याय की इस लड़ाई में हमारा हर कदम पर मार्गदर्शन करता रहेगा।"
महान समाज सुधारक, मान्यवर कांशीराम जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 15, 2025
दलितों, वंचितों और शोषितों के अधिकारों के लिए उनका संघर्ष, सामाजिक न्याय की इस लड़ाई में हमारा हर कदम पर मार्गदर्शन करता रहेगा। pic.twitter.com/HVGIn8kwSm


