गोड्डा :नफरत के बाजार में मुहब्बत का पैगाम लाया हूँ : राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि वह नफरत के बाजार में मुहब्बत का पैगाम लेकर आये हैं

गोड्डा। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि वह नफरत के बाजार में मुहब्बत का पैगाम लेकर आये हैं।
श्री गांधी आज गोड्डा जिले के बलबड्डा गांव के हाई स्कूल प्रांगण में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए पहुंचे। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं नफरत के बाजार में मुहब्बत का पैगाम लाया हूँ। आपके संविधान की रक्षा करने के वादे के साथ साथ में संविधान की कांपी भी ले कर आया हूँ। आपके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान के खिलाफ़ काम करते हैं। आपके कमाई का पैसा आडानी, अंबानी को दे रहे हैं। बीजेपी और आरएसएस भाई. भाई में लड़ाने का काम कर रहे हैं। मैं मोदी से डरने वाला नहीं हूं। झारखंड की सरकार काम कर रही थी उसके मुखिया हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया। लेकिन हमलोगों को न्याय पर भरोसा था संविधान पर भरोसा था आज आपके बीच आपका मुख्यमंत्री है। यदि आपका सहयोग रहा तो झारखंड में फिर से महागठबंधन की सरकार बनेगी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा यहां जातिगत जनगणना नहीं हुई है, जिसके कारण जिसका जितना जनसंख्या है, उसका उतना प्रतिशत भागीदारी नहीं है। मेरी सरकार आयेगी तो जिसका जितना प्रतिशत है,उसका उतना भागीदारी देने का काम करेंगे। हमारी सरकार बनते ही झारखंडी माता बहनों के खाते में खटा खट खटा खट 2500 रूपयै महीने के प्रत्येक एक तारिख को माता बहनों के खाता में रूपये चला जायेगा। हमारी सरकार 3200 रूपये के दर से किसानों का धान खरीदेगी। झारखंड में दीपिका पांडेय सिंह कृषि मंत्री बनते ही किसानों का दो लाख कृषि लोन माफ कर दिया है। आने वाले समय में मेरी सरकार झारखंड में 450 रूपये में गैस सिलेंडर माता बहनों के लिए दिया जायेगा ।
श्री गांधी ने कहा कि झारखंड में बिजली बिल माफ कर दिया जायेगा। 15 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा प्रत्येक लोगों को मिलेगा। बिना रुपये का इलाज झारखंड के लोगों को सरकार करेगी। महाराष्ट्र में हमारी सरकार को गिराकर एक लाख करोड़ की जमीन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा )सरकार आडानी को देने की तैयारी में है। हमारे रहते हम होने नहीं देगें। मैं मोदी जी को खुली चुनौती देता हूँ। आपके छत्तीस इंच के छाती से डरने वाला नहीं हूँ।
श्री गांधी ने कहा कि जाति जनगणना करा कर रहेगें। सभी की सहभागिता होनी चाहिए। इसके लिए हमें जो भी लडाई लड़ना पड़ेगा लड़ेंगे। मैं पिछड़ेजाति का आरक्षण जो भाजपा ने 27 प्रतिशत से घटाकर 14 प्रतिशत किया है उसे मैं 27 प्रतिशत करूंगा। आदिवासी का आरक्षण 26 प्रतिशत को 28 प्रतिशत, हरिजन का आरक्षण 10 प्रतिशत से बढाकर 12 प्रतिशत कर दूंगा। मोदी के शासन में बेरोजगारी बढ़ी है। मेरी सरकार बनने के बाद पांच साल में 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे। सरकार हमलोगों से भरपूर जीएसटी लेकर आडानी अम्बानी को दे रही है। आप महागामा विधानसभा के प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह को जीत दिलाईए। हम आपके किये वादे को पूरा करने का काम करेंगे।


