Begin typing your search above and press return to search.
दिल्ली :चुनाव को लेकर राहुल गांधी की महाराष्ट्र के नेताओं के साथ बैठक जारी, नाना पटोले भी शामिल
कांग्रेस ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज यानी सोमवार को चुनाव को लेकर राहुल गांधी की महाराष्ट्र के नेताओं के साथ बैठक जारी है , इस बैठक में महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले भी शामिल है

मुंबई। कांग्रेस ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज यानी सोमवार को चुनाव को लेकर राहुल गांधी की महाराष्ट्र के नेताओं के साथ बैठक जारी है , इस बैठक में महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले भी शामिल है।
बैठक में महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ नान पटोले, विजय वडेट्टीवार, पृथ्वीराज चव्हाण, बालासाहेब थोराट, वर्षा गायकवाड़ और रमेश चेन्नितला शामिल है।
वहीं, महाराष्ट्र में कांग्रेस से टिकट पाने की इच्छा 1800 से ज्यादा लोगों ने जाहिर की है, जबकि पार्टी लगभग 100-110 सीटों पर ही चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। टिकट के लिए पूरे राज्य भर से एप्लीकेशन आए है, जबकि चुनाव की घोषणा अब तक नहीं हुई है। इस बार विदर्भ और मराठवाड़ा इलाके से सबसे ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है।
Next Story


