Top
Begin typing your search above and press return to search.

चंद्रशेखर बावनकुले ने राहुल गांधी को बताया नौटंकीबाज, बोले- 'वे केवल राजनीति करने आए हैं'

महाराष्ट्र के भाजपा अध्यक्ष एवं मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नौटंकीबाज बताया। उनका कहना है कि राहुल गांधी लोक नेता नहीं है

चंद्रशेखर बावनकुले ने राहुल गांधी को बताया नौटंकीबाज, बोले- वे केवल राजनीति करने आए हैं
X

मुंबई। महाराष्ट्र के भाजपा अध्यक्ष एवं मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नौटंकीबाज बताया। उनका कहना है कि राहुल गांधी लोक नेता नहीं है।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार को महाराष्ट्र के परभणी शहर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि सोमनाथ सूर्यवंशी की मौत 100 प्रतिशत पुलिस हिरासत में हुई। ये हत्या है।

भाजपा नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि राहुल गांधी बहुत नौटंकीबाज व्यक्ति हैं। कभी शासन प्रशासन में काम नहीं किया। इसलिए उन्हें बहुत ज्यादा समझ नहीं है। वह कभी सरकार में भी आए नहीं हैं। विपक्ष में काम कर रहे हैं। कोई भी लोक नेता इस तरीके की घटनाओं का राजनीति नहीं करता। लोक नेता वो होता है ऐसी स्थिति में समाज को शांत करना, समाज को इस परिस्थिति से बाहर निकलना, झगड़ा ना हो, आपस में दो समाज आमने सामने ना आएं, यह काम लोक नेता का होता है। राहुल गांधी लोक नेता नहीं हैं, वो समाज को बिगाड़ना चाहते हैं। ऐसी घटनाओं पर राजनीति करना चाहते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि सीएम देवेंद्र फडणवीस का यदि विधानसभा का बयान सुना होता तो राहुल गांधी यहां नहीं पहुंचने। राहुल गांधी केवल राजनीति करने आए हैं। उन्होंने ये राजनीति लोकसभा में करके देखी है और उन्हें थोड़ी कामयाबी मिली है। लेकिन विधानसभा में सारा झूठ खत्म हो गया है। ऐसी राजनीति का कोई फायदा नहीं है। राहुल गांधी राजनीति में थोड़े कमजोर व्यक्ति हैं, इसलिए इस प्रकार की बातें करते हैं। अगर ऐसी रहा तो ऐसी राजनीति करने वाले व्यक्ति को महाराष्ट्र में कोई जगह नहीं है और देश में कोई जगह नहीं है।

बता दें कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार को महाराष्ट्र के परभणी शहर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ महाराष्ट्र के कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले भी मौजूद रहे।

राहुल गांधी ने मृतक सोमनाथ सूर्यवंशी और विजय वाकोडे को श्रद्धांजली दी। हिंसा प्रभावित पीड़ित परिवारों से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मैं अभी मृतकों के परिवार से मिला हूं। जिन लोगों को पीटा गया है उनसे भी मिला हूं। उन्होंने मुझे पोस्टमार्टम रिपोर्ट, वीडियो और फोटो दिखाए। ये 100 प्रतिशत हिरासत में मौत (कस्टोडियल डेथ) का मामला है। पुलिस ने इनकी हत्या की है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुलिस को मैसेज देने के लिए विधानसभा में झूठ बोला है।'

राहुल गांधी ने कहा कि सोमनाथ को इसलिए मारा गया है क्योंकि वो दलित है। वो संविधान की रक्षा कर रहा था। आरएसएस की विचारधारा, संविधान को खत्म करने की विचारधारा है। हम चाहते हैं कि यह मामला तुरंत सुलझाया जाए। जिन लोगों ने यह किया है उनको सजा मिलनी चाहिए।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के परभणी में 10 दिसंबर की शाम को बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद हिंसा भड़क उठी गई थी। परभणी के शंकर नगर निवासी सूर्यवंशी उन लोगों में शामिल थे, जिन्हें हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के अनुसार, परभणी जिला केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में रखे गए सूर्यवंशी को सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद सरकारी अस्पताल ले जाया गया था, जहां 15 दिसंबर को उनकी मौत हो गई थी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it