अडानी को पीएम मोदी का पूरा समर्थन प्राप्त है - मुंबई में बोले राहुल गांधी
महाराष्ट्र चुनाव के बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राहुल ने प्रेस वार्ता में बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि अडानी टेंडरिंग प्रक्रिया कैसे काम करती है, यह तो सभी जानते हैं

मुंबई। महाराष्ट्र चुनाव के बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राहुल ने प्रेस वार्ता में बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि अडानी टेंडरिंग प्रक्रिया कैसे काम करती है, यह तो सभी जानते हैं।
राहुल ने कहा कि सीबीआई, ईडी, आयकर विभाग का इस्तेमाल लोगों पर दबाव बनाने के लिए कैसे किया जाता है, यह सभी जानते हैं। इतना ही नहीं राहुल ने एजेंसियों को भी आड़े हाथो लेते हुए कहा कि मुंबई एयरपोर्ट पर हमने इसका उदाहरण देखा; यह अलग बात है कि मीडिया इसे रिपोर्ट नहीं करना चाहता।
लेकिन सच तो यह है कि पूरा देश जानता है कि अडानी को पीएम मोदी का पूरा समर्थन प्राप्त है और वह जो चाहते हैं, वह उन्हें मिल जाता है।
Everybody knows how the Adani tendering process works. Everyone knows how the CBI, ED, I-T Dept are used to pressurise people. At the Mumbai Airport, we saw an example; it's another matter that the media doesn't want to report it.
But the fact of the matter is that the whole… pic.twitter.com/78Z0PSpM2h