राज्य सरकार ने 12 हजार करोड़ की सब्सिडी किसानों को दी : नंदकुमार
भाजपा की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने दावा किया है कि किसानों के लिए राज्य सरकार ने बैंकों को बतौर ब्याज सब्सिडी 12 हजार करोड़ रुपये देकर लाखों किसानों को लाभ पहुंचाया है

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने दावा किया है कि किसानों के लिए राज्य सरकार ने बैंकों को बतौर ब्याज सब्सिडी 12 हजार करोड़ रुपये देकर लाखों किसानों को लाभ पहुंचाया है।
ये कर्जदार किसान डिफाल्टर की श्रेणी से बाहर हो जाएंगे और उन्हें आगामी खरीफ और रबी सीजन में बैंक से कर्ज मिलने लगेगा। चौहान ने रविवार को एक बयान जारी कर बताया, "राज्य सरकार ने किसानों के अल्पकालीन ऋण को मध्यमकालीन ऋण में बदलकर उस पर लगने वाले ब्याज की भरपाई कर दी है। इसके साथ ही किसानों के लिए खरीफ के लिए खाद-बीज की सहकारी समितियों में पर्याप्त व्यवस्था कर दी गई है।"
उन्होंने आगे कहा कि सरकार दलहन फसलों का एक-एक दाना समर्थन मूल्य पर खरीदेगी। इसके लिए 30 जून तक केंद्र पर खरीदी जारी रहेगी। दलहन फसलों के उपार्जन में मंडी कर से भी छूट दी गई है। वहीं किसान कल्याण मंत्री गौरीशंकर बिसेन जिलों का दौरा कर समर्थन मूल्य खरीदी अभियान की समीक्षा कर रहे हैं।


