भारतीय टीम के लिए खेला पाकिस्तानी कबड्डी खिलाड़ी, पीकेएफ ने बुलाई आपात बैठक, जांच के दिए आदेश
बहरीन में हुए एक टूर्नामेंट में पाकिस्तानी कबड्डी खिलाड़ी उबैदुल्लाह राजपूत भारत की जर्सी में भारतीय टीम के लिए खेले थे। पाकिस्तान कबड्डी फेडरेशन ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए उबैदुल्लाह राजपूत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। उबैदुल्लाह राजपूत पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं

भारत के लिए खेला पाकिस्तान का कबड्डी खिलाड़ी, पीकेएफ ने बुलाई बैठक
नई दिल्ली। बहरीन में हुए एक टूर्नामेंट में पाकिस्तानी कबड्डी खिलाड़ी उबैदुल्लाह राजपूत भारत की जर्सी में भारतीय टीम के लिए खेले थे। पाकिस्तान कबड्डी फेडरेशन ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए उबैदुल्लाह राजपूत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। उबैदुल्लाह राजपूत पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं।
पाकिस्तान कबड्डी फेडरेशन ने 27 दिसंबर को जनरल काउंसिल की एक आपात बैठक बुलाई है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
पीकेएफ के सचिव राणा सरवर ने कहा कि अध्यक्ष चौधरी शफे हुसैन ने इस मामले पर एक बैठक बुलाई थी।
सरवर ने कहा, "बहरीन इवेंट में 16 पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। यह पाकिस्तान की नेशनल टीम नहीं थी। इस वजह से अनुमति नहीं ली गई थी। खिलाड़ियों को कोई एनओसी जारी नहीं किया गया था। फेडरेशन को इसकी जानकारी भी नहीं थी। टीम में पाकिस्तान राष्ट्रीय टीम के अलावा कुछ राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल थे।"
सरवर ने कहा कि एक राष्ट्रीय खिलाड़ी का भारत के लिए खेलना और भारतीय झंडा लहराना हमें मंजूर नहीं है। मामले की जांच की जाएगी और खिलाड़ी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। खुद को प्रमोटर बताने वालों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा और किसी को भी गैर-कानूनी इवेंट करने या किसी भी हालत में पाकिस्तान का नाम बदनाम करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। कई देशों के खिलाड़ी एक साथ क्लब में खेल सकते हैं, लेकिन उन्होंने एक विदेशी टीम के लिए खेला और उसका झंडा लहराया, यह अफसोसजनक है।
उबैदुल्लाह राजपूत ने सोशल मीडिया पर अपनी गलती के लिए माफी मांग ली है।
उन्होंने कहा, "यह टूर्नामेंट हर साल बहरीन में होता है, और उन्होंने पहले भी इसमें हिस्सा लिया था। वह पहले जिस टीम के लिए खेले थे, उसने इस बार उन्हें नहीं बुलाया, लेकिन दूसरी टीम ने बुलाया, इसलिए वह चले गए। उन्हें पता नहीं था कि टीमों का नाम इंडिया और पाकिस्तान होगा। जब वह मैदान में घुस रहे थे, तो दोस्तों ने उन्हें बताया कि वह भारत के लिए खेल रहे हैं। कमेंटेटर से यह अनाउंस करने के लिए कहा गया था कि यह भारत-पाकिस्तान नहीं है, बल्कि यह एक स्थानीय मैच है।"
उन्होंने कहा, मेरे मन में नहीं था कि नारे लगेंगे या झंडे लहराए जाएंगे। यह सिर्फ एक कप था, विश्व कप नहीं। विश्व कप ऐसे नहीं होते। अगर यह विश्व कप होता, तो मैं पाकिस्तान के लिए खेलता। मैं पाकिस्तानी हूं। मेरी जिंदगी पाकिस्तान के लिए कुर्बानी है। अगर उनकी वजह से किसी का दिल दुखा है, तो वे माफी मांगते हैं।"
उबैदुल्लाह ने फेडरेशन और कोच से भी माफी मांगी है।
यह टूर्नामेंट तीसरा जीसीसी कबड्डी कप था, जो 16 दिसंबर को बहरीन के सलमाबाद में गल्फ एयर क्लब में हुआ था। इसमें बहरीन, कुवैत, दुबई और ओमान की टीमें हिस्सा ले रही थीं।


