नशा मुक्ति को लेकर विशेष काम करने की जरूरत है: अशोक गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नशा मुक्ति को लेकर विशेष काम करने की जरूरत बताते हुए कहा है कि राज्य सरकार इस पर एक नीति बनाएगी

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नशा मुक्ति को लेकर विशेष काम करने की जरूरत बताते हुए कहा है कि राज्य सरकार इस पर एक नीति बनाएगी।
अशोक गहलोत ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर वर्चुअल सेंसटाइजेशन कार्यशाला में आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग अन्य राज्यों की बनी नीतियों के बारे में अध्ययन करेगा और इन राज्यों से सूचना, वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों एवं चिकित्सकों से बात कर सरकार एक नीति बनायेगी और इस आधार पर हम फैसलें करेंगे। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति को लेकर विशेष काम करने की जरूरत हैं।
उन्होंने कहा कि अभी आधे अधूरे फैसले हो रहे हैं, इससे टेक्स की भी चोरी होती है। कोरोना में तंबाकू का दो रुपए का पाउच 20 रुपए में मिलने लगा था। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता हैं और सरकार की सोच निरोगी राजस्थान हैं। उन्होंने तंबाकू को स्वास्थ्य के लिए खराब बताते हुए कहा कि सरकार ने लोगों को जागरुक करने के लिए लगातार अभियान चला रखा है।


