सोनिया, राहुल ने हंसराज भारद्वाज के निधन पर शोक जताया
कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को पूर्व कानून मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हंसराज भारद्वाज के निधन पर शोक व्यक्त किया

नई दिल्ली । कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को पूर्व कानून मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हंसराज भारद्वाज के निधन पर शोक व्यक्त किया। भारद्वाज का रविवार शाम 82 साल की उम्र में यहां एक अस्पताल में निधन हो गया।
कई सालों तक सांसद एवं कानून मंत्री के रूप में उनके काम को याद करते हुए सोनिया गांधी ने उनके परिवार एवं मित्रों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि भगवान दिवंगत आत्मा को शांति दें।
अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर राहुल गांधी ने लिखा, "पूर्व राज्यपाल एवं कानून मंत्री, हंसराज भारद्वाज के निधन के बारे में सुनकर मुझे दुख हुआ। लंबे वर्षो तक कांग्रेस पार्टी को दिए गए उनके अमूल्य योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। इस दुख की घड़ी से लड़ने में भगवान उनके परिवार एवं दोस्तों को शक्ति दें। ओम शांति।"
I’m sorry to hear about the passing of former Governor & Law Minister, Shri Hansraj Bhardwaj. His long years of dedicated service to the Congress party will always be remembered. My condolences to his friends and family at this time of grief. Om Shanti 🙏
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 9, 2020
भारद्वाज की मृत्यु मैक्स अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से हुई, जहां उन्हें पिछले सप्ताह भर्ती कराया गया था।
भारद्वाज, राजीव गांधी, पी.वी. नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री थे। उन्होंने 2009 से 2014 तक कर्नाटक के राज्यपाल के रूप में काम किया, जिस दौरान वह कई विवादों से घिरे थे।


