टाइम्स समूह की अध्यक्ष इंदु जैन के निधन पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने जताया दुख
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने टाइम्स समूह की अध्यक्ष इंदु जैन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने टाइम्स समूह की अध्यक्ष इंदु जैन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
सोनिया गांधी ने शुक्रवार को इंदु जैन के निधन पर यहां जारी अपने शोक संदेश में कहा कि इंदु जैन ने अपने नेतृत्व में टाइम्स समूह को एक अद्वितीय मीडिया संस्थान बनाया है और इसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। परोपकार, समाज सेवा,कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में विशिष्ठ कार्यो के लिए उनके योगदान को कभी भुलाया नही जा सकेगा। उन्होंने उनकी आत्मा की शांति को कामना करते हुए परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
Recalling her as a person with immense passion towards social service, community good and India's cultural heritage, Smt. Gandhi said that her leadership in building the Times of India brand will be remembered for a long time to come.
— Congress (@INCIndia) May 14, 2021
She prayed for the eternal peace of the departed soul and strength to her family and friends.
— Congress (@INCIndia) May 14, 2021
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “ टाइम्स समूह की अध्यक्ष इंदु जैन के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। उनके परिजनों और टाइम्स समूह के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।”
Saddened to hear about the demise of Smt. Indu Jain, Times Group chairman.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 14, 2021
My heartfelt condolences to her family and to the Times Group.


