सोनिया, राहुल ने दी अंबेडकर को श्रद्धांजलि
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती पर मंगलवार को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया

नयी दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती पर मंगलवार को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।
श्रीमती गांधी ने अपने संदेश में कहा,“बाबा साहेब अंबेडकर जी की जयंती पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए आह्वान किया कि संवैधानिक मूल्यों और परम्पराओं की रक्षा की परिपाटी निभाने की जिम्मेदारी प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है।”
राहुल गांधी ने कहा,“महान समाज सुधारक और हमारे संविधान के निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी को उनकी जयंती पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जी की जयंती पर सादर नमन।”
My tributes to the great social reformer & chief architect of our Constitution, Babasaheb Bhimrao Ambedkar Ji on his Jayanti.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 14, 2020
डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जी की जयंती पर सादर नमन।#IAmAmbedkar pic.twitter.com/zKTmmFx690


