स्मृति ने राहुल गांधी को बताया बेचारा
गुजरात के दंगल में इन दिनों सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। दोनों ही पार्टियां जहां अपने-अपने जीत के दावे कर रही हैं।

नई दिल्ली। गुजरात के दंगल में इन दिनों सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। दोनों ही पार्टियां जहां अपने-अपने जीत के दावे कर रही हैं।
वहीं राहुल गांधी के वार से बीजेपी कहीं ना कहीं घबराई हुई है और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को घेरने के लिए पूरी बीजेपी की फौज खड़ी हो गई है। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने पर तंज कसते हुए उन्हें बेचारा कहा है।
दरअसल मुंबई पहुंची केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति इरानी से वी द टॉक सम्मेलन में जब पूछा गया कि किस नेता के बारे में सबसे ज्यादा बढ़ा-चढ़ा कर बात की जाती है, तब उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर तंज कसा।
स्मृति ने कहा कि बेचारे को पहले अपनी पार्टी का अध्यक्ष तो बन जाने दीजिए, फिर ही उनके बारे हम टिप्पणियां करेंगे, उन्होंने कहा कि अभी उन्हें समझदार नेता बनने में बहुत समय लगेगा, यहां स्मृति ने भले ही राहुल का खुलकर नाम ना लिया हो लेकिन उनका इशारा राहुल की ओर ही था।
आपको बता दें कि राहुल गांधी जल्दी ही कांग्रेस पार्टी की कमान संभालने वाले हैं। जिसे लेकर बीजेपी राहुल गांधी पर हमलावर है। राहुल को पार्टी की कमान दिए जाने पर पीएम मोदी ने कांग्रेस में औरंगजेब शासन बताया था। साथ ही पार्टी पर वंशवाद करने का भी आरोप लगाया गया था।


