सिरसा और कपिल मिश्रा महात्मा गांधी की प्रतिमा को मास्क पहनाने पर हिरासत में
दिल्ली में दमघोंटू धुएं से लोगों को रही तकलीफ से नाराज होकर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा और आम आदमी पार्टी(आप) के निलंबित विधायक कपिल मिश्रा ने आज 11 मूर्ति पर प्रदर्शन किया

नयी दिल्ली। दिल्ली में दमघोंटू धुएं से लोगों को रही तकलीफ से नाराज होकर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा और आम आदमी पार्टी(आप) के निलंबित विधायक कपिल मिश्रा ने आज 11 मूर्ति पर प्रदर्शन किया और विरोधस्वरुप वहां लगी महात्मा गांधी समेत सभी प्रतिमाओं को मास्क पहना दिया ।
दोनों को चाणक्यपुरी थाने की पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दोनों नेताओं ने कहा कि केजरीवाल सरकार प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए जमीनी स्तर पर कुछ नहीं कर रही है ।
मिश्रा ने अपने ट्वीटर पर लिखा “ आज बापू का भी दम घुट रहा है ,मुझे और सिरसा जी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. लडेंगे जीतेंगे।” उन्होंने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया कि पर्यावरण उपकर से एकत्रित 787 करोड रुपए खा गई है।
आज बापू के भी दम घुट रहा है। me and @mssirsa ji got detained by Police लड़ेंगे जीतेंगे pic.twitter.com/ST14RPOcLn
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) November 16, 2017
मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने ट्वीटर पर ट्वीट किया
If it is wrong to raise my voice against anti-Delhi and anti-people approach of @ArvindKejriwal ... I don’t want to be right! @AamAadmiParty CM should answer what did he do with public money collected as Environment Cess! With @KapilMishraAAP pic.twitter.com/V1bxwiotBi
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) November 16, 2017
Just now, me and @mssirsa ji have given masks to Bapu.. 787 करोड़ का हिसाब दो। pic.twitter.com/w7xIWkqbhS
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) November 16, 2017
भाजपा विधायक ने कहा “ अब प्रदूषण के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार ठहरायेंगे केजरीवाल।”


