शिवराज सरकार शिक्षा के अधिकार के हनन की सबसे बड़ी अपराधी: कमलनाथ
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश में शिक्षा की स्थिति बदहाल होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार शिक्षा के अधिकार के हनन की सबसे बड़ी अपराधी है

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश में शिक्षा की स्थिति बदहाल होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार शिक्षा के अधिकार के हनन की सबसे बड़ी अपराधी है।
अपने '40 दिन, 40 सवाल' की श्रृंखला में आज कमलनाथ ने स्कूलों की स्थिति के बारे में आंकड़े प्रदर्शित किए हैं। उन्होंने कहा है कि बग़ैर पुस्तक, बग़ैर शिक्षक, बग़ैर कंप्यूटर और बग़ैर बिजली लाखों बच्चे अपना भविष्य कैसे संवार सकते हैं।
कल्पना कीजिए बग़ैर पुस्तक , बग़ैर शिक्षक ,बग़ैर कंप्यूटर , बग़ैर बिजली लाखों बच्चे अपना भविष्य कैसे सँवार सकते हैं ।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 26, 2018
-उखाड़ फेंकिये ऐसी सरकार -
सोर्स : HRD की EDI , DISE रिपोर्ट CAG की रिपोर्ट
-40 दिन 40 सवाल-
"मोदी सरकार के मुँह से जानिए,
मामा सरकार की बदहाली का हाल।"
13)सीएजी की रिपोर्ट के मुताबिक़ सरकार ने स्कूल शिक्षा के लिए आवंटित कुल बजट में से 2011-2016 के बीच 7284.61 करोड़ रुपए (आवंटन का 31 प्रतिशत) जारी ही नहीं किये। सरकार बच्चों के शिक्षा के अधिकार के हनन में सबसे बड़ी अपराधी रही ।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 26, 2018
10/10
उन्होंने कहा है कि प्रदेश के 71 फीसदी स्कूलों में बिजली नहीं है और मात्र 15. 7 फीसदी स्कूलों में कंप्यूटर एजुकेशन की व्यवस्था है। राज्य में 19 हज़ार स्कूल एक-एक शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं और 14.6 हज़ार स्कूलों में बारिश के दिनों में पहुंच का रास्ता नहीं होने से इन स्कूलों में बच्चे पढ़ने ही नहीं जा पाते।
10) कंट्रोलर ऑडिटर जनरल की रिपोर्ट बताती है कि 2010 से 2016 तक माध्यमिक शिक्षा अर्थात आठवीं तक के 42 लाख़ 46 हज़ार बच्चों ने स्कूल छोड़ दिया ।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 26, 2018
11) सर्व शिक्षा अभियान के तहत 1 से 8 वीं तक मुफ़्त किताबें बाँटे जाने का प्रावधान है ।
8/10
( 8)कक्षा 1से5 तक की स्कूली शिक्षा के दौरान ही एक साल मे 3.57लाख बच्चों को शिक्षा छोड़ देनी पड़ती है।कक्षा 6से8 तक की स्कूली शिक्षा के दौरान ही 1साल में 3.42लाख बच्चो को शिक्षा छोड़ देनी पड़ती है
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 26, 2018
(9)कुल मिलाकर कक्षा 1से8 तक 1साल मे 7.17लाख बच्चों को शिक्षा छोड़ देनी पड़ती है
6/10


