Top
Begin typing your search above and press return to search.

शिवराज ने राहुल पर चौतरफा हमला बोला, मोदी की तुलना 2 महान हस्तियों से की 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने आज गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस तथा इसके उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर चौतरफा हमला बोला

शिवराज ने राहुल पर चौतरफा हमला बोला, मोदी की तुलना 2 महान हस्तियों से की 
X

अंकलेश्वर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने आज गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस तथा इसके उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर चौतरफा हमला बोला जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना गुजरात की दो महान हस्तियों महात्मा गांधी और सरदार पटेल से की।

भरूच जिले के अंकलेश्वर में भाजपा की गुजरात गौरव यात्रा के अंतिम दिन आयोजित सभा में उन्होंने अपने खास लहजे में गांधी की गुजरात के हालिया मंदिर दौरों के चुनाव प्रेरित होने का व्यंग्य भी किया और कहा कि जिस व्यक्ति ने आज तक पूजा की थाली नहीं उठायी वह अब मंदिरों में जाकर बडे बडे तिलक लगा रहा है और मालाये पहन रहा है।

उन्होंने कहा,‘राहुल गांधी आज कल बहुत धार्मिक हो गये हैं। मंदिर जा रहे हैं और न केवल मंदिर जा रहे हैं बल्कि बडे बडे तिलक लगा रहे हैं और मालाएं पहन रहे हैं। जिस आदमी ने कभी पूजा की थाली नहीं उठायी वह राम-राम कर रहे हैं, मां दुर्गा के मंदिर में पहुंच जा रहे हैं।
’ ज्ञातव्य है कि गांधी ने पिछले माह गुजरात में अपने चुनाव अभियान की शुरूआत द्वारका के जगत मंदिर में पूजा कर की थी। इसके बाद वह चोटिला के चामुंडा माता मंदिर और पाटीदारों की कुलदेवी मां खोडल के मंदिर में भी गये। हाल में वह मध्य गुजरात के संतराम मंदिर समेत कई मंदिरों में गये थे।

उन्होंने सलिया के कबीर मंदिर में भजन में भी भाग लिया था। चौहान ने आरएसएस में महिलाओं के नहीं होने को लेकर दिये गये गांधी के हालिया बयान की भी निंदा की और उन पर महिलाओं के लिए अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया।

गांधी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि आरएसएस की शाखाओं में हाफ पैंट पहने पुरूष तो दिखते हैं पर ऐसी महिलाएं नजर नहीं आतीं।
उन्होंने कहा कि गुजरात ने भाजपा के शासन में जबरदस्त प्रगति की है जिसकी पूरी दुनिया सराहना कर रही है पर श्री गांधी को यह नहीं दिखता।

उन्होंने इस मौके पर कई आंकडे भी पेश किये और कांग्रेस तथा भाजपा के शासनकाल की तुलना की। उन्होंने कहा कि गुजरात की धरती पर ही बापू और सरदार पटेल जैसी हस्तियां हुई हैं और इसी धरती पर मोदी जैसे यशस्वी का जन्म भी हुआ है जो केवल भारत के प्रधानमंत्री ही नहीं बल्कि एक वैश्विक नेता बन गये हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि कश्मीर का मामला अगर शुरू में ही सरदार पटेल को दे दिया गया होता तो यह समस्या हीं नहीं बना होता।
पर नेहरूजी ने इसके अपने पास रख लिया। इसलिए कांग्रेस की समस्या के लिए कांग्रेस और नेहरूजी जिम्मेदार हैं।

गुजरात और मध्यप्रदेश को एक मां की दो संताने और भाई-भाई बताते हुए चौहान ने कहा कि दोनो नर्मदा मां की संतान हैं।
नर्मदा के बिना दोनो प्रदेशों के अस्तित्व की ही कल्पना कठिन है।

इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को गुजरात का विकास दिखे, इसके लिए उनका मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने के लिए कैंप लगाने की जरूरत है।

उन्होने गुजरात के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि एशिया में जलापूर्ति का सबसे बडा नेटवर्क गुजरात में है। मोदी ने सरदार सरोवर बांध पर दरवाजा लगाने की अनुमति दिलायी और इसके लिए वह केंद्र की यूपीए सरकार से दस साल तक लडे थे। इस अवसर पर केंद्रीय गृहराज्यमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा भी उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it