शीला दीक्षित ने राहुल गांधी से इस्तीफा वापस लेने का किया आग्रह
मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और उनसे पद पर बने रहने का आग्रह किया

नयी दिल्ली। दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और उनसे पद पर बने रहने का आग्रह किया।
दीक्षित ने गांधी से उनके निवास पर मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से कहा, “मैंने उनसे कहा कि उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए। हम चाहते हैं कि वह कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बने रहें अन्यथा हमें दुख होगा।
गौरतलब है कि गांधी ने लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की पराजय की जिम्मेदारी लेते हुए पिछले सप्ताह कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी लेकिन कार्यसमिति के सदस्यों ने इसे एकस्वर से खारिज कर दिया। कार्यसमिति के इस्तीफा खारिज कर दिये जाने के बावजूद श्री गांधी अपने त्यागपत्र देने के निर्णय पर कायम हैं।
अपनी भावनाओं से गांधी को अवगत कराने के लिए श्रीमती दीक्षित, पूर्व केन्द्रीय मंत्री जगदीश टाइटलर, कांग्रेस नेता राजेश लिलोठिया और अन्य नेता पार्टी अध्यक्ष के निवास के बाहर एकत्र हुए।
दीक्षित के नेतृत्व में कल यहां दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक में श्री गांधी से इस्तीफा वापस लेने का आग्रह किया गया था। कांग्रेस दिल्ली में सभी सातों सीटों पर बड़े अंतर से पराजित हुई है।


