कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश का निधन, राहुल गांधी ने जताया शोक
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है

नयी दिल्ली। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।
इंदिरा हृदयेश कांग्रेस हाईकमान के साथ होने वाली बैठक में शामिल होने दिल्ली आई थी। यहां उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका निधन गया। वह 80 वर्ष की थीं।
वह उत्तराखंड विधानसभा में प्रतिपक्ष की नेता और हल्द्वानी से विधायक थीं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इकी मौत पर शोक व्यक्त किया है।
राहुल गांधी ने यहां जारी शोक संदेश में कहा, "उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी की एक मज़बूत कड़ी डॉ इंदिरा हृदयेश जी के निधन का दुखद समाचार मिला। वे अंत तक जन सेवा एवं कांग्रेस परिवार के लिए कार्यरत रहीं। उनके सामाजिक व राजनीतिक योगदान प्रेरणास्रोत हैं। उनके प्रियजनों को शोक संवेदनाएँ।"
उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी की एक मज़बूत कड़ी, डॉ इंदिरा हृदयेश जी के निधन का दुखद समाचार मिला। वे अंत तक जन सेवा एवं कांग्रेस परिवार के लिए कार्यरत रहीं। उनके सामाजिक व राजनीतिक योगदान प्रेरणास्रोत हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 13, 2021
उनके प्रियजनों को शोक संवेदनाएँ। pic.twitter.com/b8KmeSCoqw
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं उत्तराखंड विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश जी के निधन का दुखद समाचार मिला। आज हमने एक जुझारू नेता, जनप्रिय प्रतिनिधि एवं अभिभावक को खो दिया। ईश्वर उनको श्रीचरणों में स्थान दें एवं इस दुख की घड़ी में परिजनों को कष्ट सहने का साहस दें।
कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं उत्तराखंड विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश जी के निधन का दुखद समाचार मिला।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 13, 2021
आज हमने एक जुझारू नेता, जनप्रिय प्रतिनिधि एवं अभिभावक को खो दिया। ईश्वर उनको श्रीचरणों में स्थान दें एवं इस दुख की घड़ी में परिजनों को कष्ट सहने का साहस दें। pic.twitter.com/tmMDsWfkDH
तीरथ रावत ने अपने शोक संदेश में डॉ. हृदयेश की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
उत्तराखण्ड राज्य की वरिष्ठ नेत्री, पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहीं, मेरी बड़ी बहन जैसी आदरणीया श्रीमती इंदिरा हृदयेश जी के निधन का दुखद समाचार मिला।
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) June 13, 2021
मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान के श्री चरणों में प्रार्थना करता हूँ। pic.twitter.com/rQ2SOijxRn
मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ इंदिरा हृदयेश ने चार दशक से आधी समय से उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड की राजनीति में बड़ी भूमिका निभायी और महत्वपूर्ण पदों पर काम कर जनता की सेवा की। उन्होंने कहा कि वह एक कुशल प्रशासक, सशक्त राजनीतिज्ञ और संसदीय मामलों की गहरी जानकार थीं।
स्वo इंदिरा हृदयेश जी से मेरा परिचय दशकों पुराना रहा है। उनसे सदा मुझे बड़ी बहन जैसी आत्मीयता मिली। विधानसभा में जनहित के मुद्दे उठाने में वे सदा अग्रणी रहती थीं।
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) June 13, 2021
मैं इस कठिन समय में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति अपनी सांत्वना व्यक्त करता हूँ।
ॐ शांति
तीरथ रावत ने कहा " इंदिरा हृदयेश जी से मेरा परिचय दशकों पुराना रहा है। उनसे सदा मुझे बड़ी बहन जैसी आत्मीयता मिली। विधानसभा में जनहित के मुद्दे उठाने में वे सदा अग्रणी रहती थीं। मैं इस कठिन समय में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति अपनी सांत्वना व्यक्त करता हूँ।"


