मेट्रो किराये में वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों को मिलेगी छूट
सरकार ने कहा है कि वह मेट्रो ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों और विद्यार्थियों को किराये में छूट देने के पक्ष में है तथा वह इसके लिए सिफारिश करेगी।

नयी दिल्ली। सरकार ने कहा है कि वह मेट्रो ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों और विद्यार्थियों को किराये में छूट देने के पक्ष में है तथा वह इसके लिए सिफारिश करेगी।
आवसीय एवं शहरी कार्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज लोकसभा में प्रश्नकाल में बताया कि दिल्ली मेट्रो की अगली किराया निर्धारण समिति का जब गठन किया जायेगा तो केंद्र सरकार वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों के लिए किराये में छूट की सिफारिश करेगी।
उन्होंने कहा कि मुंबई मेट्रो के किराये के मामले में उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के कारण सरकार उसके बारे में कुछ नहीं कर सकती। केंद्र सरकार के सहयोग से अन्य शहरों में चलने वाली मेट्रो ट्रेनों में वह दोनों श्रेणियों में किराये में छूट के पक्ष में है।
पुरी ने बताया कि दिल्ली मेट्रो की किराया निर्धारण समिति ने सितंबर 2016 की अपनी रिपोर्ट में कहा था कि उसने वरिष्ठ नागरिकों तथा छात्रों के लिए किराये में छूट पर विचार किया था लेकिन अभी दिल्ली मेट्रो तकनीकी रूप से इसके लिए तैयार नहीं है।
बीजू जनता दल के बलभद्र माँझी द्वारा कोलकाता मेट्रो में पहले से दी जा रही छूट की ओर ध्यान आकृष्ट किये जाने और इसे अन्य शहरों के मेट्रो में भी लागू करने की माँग के बारे में पुरी ने कहा कि कोलकता मेट्रो का ढाँचा अन्य मेट्रो से अलग है। उसका संचालन और किराया निर्धारण भारतीय रेल द्वारा किया जाता है जबकि अन्य मेट्रो के किराये किराया निर्धारण समिति तय करती है।


