बंदियों की सुरक्षा सरकार का जिम्मा : माले
भाकपा (माले) की राज्य इकाई ने चित्रकूट जेल में गैंगवार और उसमें हुई तीन हत्याओं पर गहरी चिंता प्रकट करते हुए कहा है कि बंदियों की सुरक्षा सरकार का जिम्मा है

लखनऊ। भाकपा (माले) की राज्य इकाई ने चित्रकूट जेल में गैंगवार और उसमें हुई तीन हत्याओं पर गहरी चिंता प्रकट करते हुए कहा है कि बंदियों की सुरक्षा सरकार का जिम्मा है, जिसमें वह फेल हुई है।
राज्य सचिव सुधाकर यादव ने कहा कि योगी सरकार में जेलें भी सुरक्षित नहीं रहीं। कब किसकी हत्या हो जाये कह नहीं सकते। अपराधी और सरकार दोनों ही हत्याएं कर रहे हैं। ऐसा लगता है मानो यूपी में चुनी हुई नहीं, बल्कि गैंग की सरकार है।
उन्होंने कहा कि जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच किसी कैदी के पास पिस्तौल कैसे पहुंची। चित्रकूट से पहले अन्य जेल में हुए हत्याकांड से सरकार ने क्या सबक लिया। कहीं चित्रकूट जेल काण्ड सरकार प्रायोजित तो नहीं है। इन सवालों का जवाब निष्पक्ष जांच से ही मिल सकता है।
माले नेता ने मानवाधिकार आयोग और उच्च न्यायपालिका से उक्त घटना का स्वतः संज्ञान लेकर तथ्यों का पता करने और जवाबदेही तय करने की मांग की।


